ऑटो, रेलवे, सीमेंट और रियल एस्टेट के लिए बूस्टर है BJP का मेनिफेस्टो: ब्रोकरेजेज रिपोर्ट

मेनिफेस्टो में बीते सालों से इंफ्रा और ऑटो सेक्टर पर जारी सरकारी जोर के आगे भी चालू रहने के संकेत मिले हैं.

Source: BJP X Account

BJP के वापस सत्ता में आने से ऑटोमोबाइल्स, सीमेंट, मेटल और रियल एस्टेट को फायदा हो सकता है. ये अनुमान तमाम ब्रोकरेजेज ने BJP के विश्लेषण के बाद लगाए हैं. मेनिफेस्टो में बीते सालों से इंफ्रा और ऑटो सेक्टर पर जारी सरकारी जोर के आगे भी चालू रहने के संकेत मिले हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अगले पांच साल के लिए पार्टी के मेनिफेस्टो को जारी किया. इसमें मौजूदा नीतियों के जारी रहने के साथ-साथ भारत की आर्थिक तरक्की के लिए नए कदम उठाने पर जोर दिया गया.

यहां जानिए कि अहम ब्रोकरेजेज ने मेनिफेस्टो के विश्लेषण के बाद क्या अहम बातें बताई हैं:

Phillip Capital

  • BJP का मेनिफेस्टो नीतियों के जारी रहने का संकेत देता है. साथ ही ये बताता है कि अब पार्टी में नीतियों को लेकर ज्यादा स्पष्टता और विश्वास है.

  • फिलिप कैपिटल को उम्मीद है कि अपने तीसरे टर्म में पार्टी नीति निर्माण और इनके क्रियान्वयन में ज्यादा आक्रामक रहेगी.

  • ये उन योजनाओं का क्रियान्वयन करेगी, जो पिछले कार्यकाल में बनाई गई थीं.

  • रिसर्च भारत की अर्थव्यवस्था और इक्विटी को लेकर लॉन्ग टर्म में बुलिश है.

  • रिसर्च ऑटो, सीमेंट, मेटल, रियल एस्टेट, अल्टरनेटिव फ्यूल्स, फायनेंशियल्स, फार्मा, FMCG, EMS, होटल और एयरलाइन पर पॉजिटिव है.

Citi Research

सिटी रिसर्च ने प्री इलेक्शन रिपोर्ट में 6 क्षेत्रों में नीतियों के आगे भी जारी रहने की बात कही थी, इनमें इंफ्रा कैपेक्स, मैन्युफैक्चरिंग फोकस्ड इंडस्ट्रियल पॉलिसी, फिस्कल कंसोलिडेशन एंड मैक्रो स्टेबिलिटी, इंफ्लेशन कंट्रोल, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और व्यापार संरक्षण शामिल था.

BJP मेनिफेस्टो ने 2030 तक भारत को एक ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग हब में बदलने का महत्वकांक्षी योजना बनाई है, इसका मतलब इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को तीन गुना बढ़ाना होगा और स्वदेशी ब्रैंड्स को खड़ा करना होगा.

रिसर्च ने तमाम सेक्टर्स में अहम फोकस एरिया और इनीशिएटिव्स की पहचान भी की है. इनमें शामिल हैं:

  • सेमीकंडक्टर और चिप मैन्युफैक्चरिंग

  • ऑटोमोबाइल्स और EVs

  • डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग

  • रेलवे मैन्युफैक्चरिंग

  • एविएशन मैन्युफैक्चरिंग

  • शिप बिल्डिंग

  • फार्मेसी

  • टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग

  • टॉय मैन्युफैक्चरिंग

  • दुर्लभ खनिज

  • बायो-मैन्युफैक्चरिंग हब

  • इंडस्ट्रियल कॉरिडोर्स के आसपास के इंडस्ट्रियल शहर

जहां मेनिफेस्टो प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (PLI स्कीम) या मेक इन इंडिया के बारे में खुलकर चर्चा नहीं करता, लेकिन ये अंतरराष्ट्रीय सहयोग, इंफ्रा डेवलपमेंट और कानूनी अनिवार्यताओं को सरल बनाकर एक्सपोर्ट को प्रोमोट करने पर जोर देता है.

मेनिफेस्टो की अंडरटोन ये है कि उद्यमिता की भावना को बढ़ाने के लिए ज्यादा क्रेडिट सपोर्ट दिया जा सके, चाहे इसके मुद्रा लोन लिमिट को दोगुना करने की बात हो या स्ट्रीट वेंडर्स के लिए PM स्वनिधि स्कीम पर जोर देने की बात है.

Emkay Global

  • सब्सिडी से प्रेरित टारगेट के बजाए BJP सामाजिक सेक्टर में आउटकम बेस्ड स्ट्रेटेजी पर फोकस है. LPG कनेक्शंस और पाइप वॉटर के जरिए, Key Focus Area बेहतर गुणवत्ता वाला जीवन उपलब्ध करवा पा रहे हैं.

  • कैश ट्रांसफर के बजाए रिन्युएबल एनर्जी के जरिए जीरो इलेक्ट्रिसिटी बिल के वायदे को संभावित तौर पर पूरा किया जाएगा.

  • हेल्थकेयर का खर्च कम करना प्रतिबद्धता बनी रहेगी. ऐसा कीमतों पर सीधे नियंत्रण के बजाए स्टेट इंश्योरेंस स्कीम्स के जरिए जोर देकर किया जाएगा.

  • ब्रोकरेज के मुताबिक, 'हम अब बढ़े हुए खर्च से फिस्कल बैलेंस को जोखिम में डालने के बजाए हर एक रुपये के खर्च की कार्यकुशलता पर बढ़ते फोकस को देख रहे हैं.'

Also Read: लोकसभा चुनाव के बाद बाजार में आएगा 'बंपर' विदेशी निवेश: सौरभ मुखर्जी

जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग
3 Lok Sabha Elections 2024: PM मोदी ने किया घाटकोपर में रोड शो, 20 मई को वोटिंग से पहले BJP ने लगाया मुंबई में जोर