अगले हफ्ते तक आ जाएंगे मिड, स्मॉल कैप फंड्स के स्ट्रेस टेस्ट रिजल्ट: NDTV Profit एक्सक्लूसिव

ये सर्कुलर AMFI और SEBI की चर्चा के बाद जारी किया गया है.

Source: Canva

ऐसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) को स्मॉल और मिडकैप स्कीम्स के लिए स्ट्रेस टेस्ट रिजल्ट 15 मार्च तक जारी करने हैं. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) सर्कुलर के मुताबिक बीते महीने के स्ट्रेस टेस्ट रिजल्ट 15 मार्च तक जारी करने होंगे.

ये सर्कुलर AMFI और SEBI की चर्चा के बाद जारी किया गया है.

NDTV Profit की ओर से देखे गए सर्कुलर के मुताबिक, 'AMCs अपने स्ट्रेस टेस्ट के रिजल्ट में स्मॉल कैप और मिड कैप इक्विटी स्कीम्स के लिए लिक्विडिटी, उतार-चढ़ाव, वैल्यूएशन और पोर्टफोलियो टर्नओवर की जानकारी साझा करेंगे'. इसके साथ ही वे 'इनके गाइडेंस, अनुमान, अपनाई गई प्रक्रिया के बारे में आसान भाषा में समझाएंगे, ताकि निवेशकों के इसके रिस्क के बारे में सही और स्पष्ट जानकारी मिल सके'.

AMCs को इन नतीजों की जानकारी अपने वेबसाइट पर जारी करनी होगी. इसके साथ ही ये जानकारी AMFI की वेबसाइट पर महीना खत्म होने के 15 दिन के भीतर जारी की जाएगी. 15 मार्च से हर महीने इसकी जानकारी साझा की जाएगी.

Also Read: स्मॉल-मिडकैप स्कीम्स में निवेश को नियंत्रित करें म्यूचुअल फंड्स, SEBI ने दिया सुझाव

AMFI व SEBI ने मिलकर लिया फैसला

AMFI व SEBI ने मिलकर इस डिस्क्लोजर के बारे में फैसला लिया. इस डिस्क्लोजर में इन 4 की जानकारी देनी होगी,

  • स्कीम पोर्टफोलियो व स्कीम बेंचमार्क इंडेक्स के संबंध में सालाना स्टैंडर्ड डेविएशन

  • पोर्टफोलियो बीटा

  • स्कीम पोर्टफोलियो और स्कीम बेंचमार्क इंडेक्स के संबंध में 12-महीने का पोर्टफोलियो PE

  • पोर्टफोलियो टर्नओवर

एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) को स्मॉल कैप और मिड कैप फंड्स के लिए तनाव की स्थिति में पोर्टफोलियो को 25% व 50% लिक्विडेट करने के लिए कितने दिन की जरूरत पड़ेगी, इसकी भी जानकारी देनी होगी.

लिक्विडिटी टेस्ट

लिक्विडिटी टेस्ट इस पर आधारित होगा कि कितने दिन में पोर्टफोलियो को 25% व 50% लिक्विडेट किया जा सकेगा.

50% लिक्विडेशन को पता करने के लिए पूरा लिक्विडेशन करने में लगने वाले दिन को 2 से भाग देने रिजल्ट मिलेगा.

25% लिक्विडेशन के लिए पूरा लिक्विडेशन में लगने वाले दिन को 4 से भाग देने पर रिजल्ट मिलेगा.

Also Read: AMFI Data January: जनवरी में इक्विटी फंड्स में निवेश 28% उछलकर 22 महीने की ऊंचाई पर

जरूर पढ़ें
1 Extended Trading Hours: शेयर बाजार में नहीं बढ़ेगा ट्रेडिंग का समय, SEBI ने लौटाया NSE का प्रस्ताव
2 म्यूचुअल फंड निवेश में कहीं आप भी तो ये गलती नहीं कर रहे; इसे हल्के में कतई न लें
3 FY25 में $14 बिलियन का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप; 40% बढ़ाया खर्च, ग्रीन पोर्टफोलियो और इंफ्रा पर जोर