जून में निपटाने होंगे ये 5 जरूरी काम, वरना बाद में पड़ सकते हैं मुश्किल में, जानिए किस काम के लिए क्या है डेडलाइन

हम आपको यहां उन जरूरी कामों और उनकी डेडलाइन के बारे में बता दे रहे हैं, ताकि भविष्य में आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.

Source: Canva

मई का महीना खत्म हो चुका है और अब जून प्रवेश कर चुका है. फाइनेंस और यूटिलिटी से जुड़े कई कामों के लिए जून, डेडलाइन का महीना है. पैन-आधार से लेकर हायर पेंशन तक इस महीने आपके लिए कई जरूरी काम निपटाने जरूरी होंगे. इनमें से कुछ की डेडलाइन जल्दी खत्म हो जाएगी.

ऐसे में हम आपको यहां उन जरूरी कामों और उनकी डेडलाइन के बारे में बता दे रहे हैं, ताकि भविष्य में आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.

सबसे पहली बात ये कि अगर आपने आधार को अपने PF एकाउंट से लिंक नहीं कराया है, तो तुरंत करा लें. इसकी डेडलाइन आज यानी 1 जून तक ही है. EPFO ने नोटिफिकेशन जारी कर इस बारे में बताया था.

फ्री आधार अपडेशन

UIDAI ने फ्री में आधार अपडेट की डेडलाइन 14 जून निर्धारित की है. अगर आप ऑनलाइन आधार अपडेट करते हैं तब आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा, लेकिन वहीं ऑफलाइन में अपडेटेशन का चार्ज 50 रुपये तय है. फ्री आधार अपडेशन सुविधा के तहत आधार कार्ड होल्डर्स अपना नाम, एड्रेस, फोटो, लिंग वगैरह अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको myAadhaar पोर्टल पर जाकर प्रोसेस करना होगा.

पैन-आधार लिंक

पैन और आधार (PAN-Aadhaar) लिंक करने की डेडलाइन 30 जून, 2023 है. इसके लिए सरकार लंबे समय से कहती आ रही है. CBDT ने कई बार इसकी डेडलाइन तय की और लोगों की सुविधा के लिए इसे बढ़ाया गया. लेकिन अब लंबा समय हो गया है. जिन लोगों ने पैन-आधार लिंक नहीं करवाया है, वे 30 जून तक जरूरी करवा लें. आप पैन और आधार को ऑनलाइन भी लिंक करवा सकते हैं. आधार से लिंक नहीं होने पर पैन इन-एक्टिव हो जाएगा.

Also Read: Aadhaar Update: फ्री में करा लें आधार अपडेट, नजदीक है लास्ट डेट, जानिए UIDAI ने क्या कहा

हायर पेंशन के लिए आवेदन

ईपीएफओ (EPFO) ने हायर पेंशन का ऑप्शन चुनने की डेडलाइन 26 जून 2023 तय कर रखी है. पहले इसकी डेडलाइन 3 मई थी. इसमें EPF सब्सक्राइबर आवेदन दे सकते हैं. EPFO को हायर पेंशन के लिए 12 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. इसकी डेडलाइन पहले भी बढ़ाई जा चुकी है और डेडलाइन के और आगे बढ़ने का इंतजार करने से बेहतर रहेगा कि जो सब्सक्राइबर इसके लिए पात्र हैं, वे जल्द से जल्द आवेदन कर दें.

Also Read: EPFO ने हायर पेंशन के लिए बढ़ाई डेडलाइन, अब 26 जून तक करें आवेदन, ये रहा पूरा प्रोसेस

बैंक लॉकर एग्रीमेंट

RBI ने बैंकों से लॉकर एग्रीमेंट के लिए वैसे तो 31 दिसंबर, 2023 तक का समय दिया है, लेकिन RBI चाहता है कि सभी बैंक कम से कम को 50% ग्राहकों से लॉकर एग्रीमेंट पर साइन 30 जून तक ही करा लें, जबकि 30 सितंबर तक बैंकों को 75% लॉकर एग्रीमेंट निबटाने को कहा गया है. ऐसे में सभी बैंक ग्राहकों से 30 जून तक एग्रीमेंट रीन्यू कराने की अपील कर रहे हैं. आप भी 30 जून तक ऐसा कराते हैं तो आगे आपको टेंशन नहीं रहेगी.

स्पेशल FD स्कीम्स में निवेश

स्पेशल FD स्कीम्स में निवेश करने के लिए भी जून, डेडलाइन का महीना है. देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अमृत कलश (Amrit Kalash) नाम से स्पेशल FD स्कीम की पेशकश की है, जिसकी डेडलाइन 30 जून 2023 है. ये स्कीम पहले 15 फरवरी से 31 मार्च तक के लिए थी, लेकिन बाद में इसकी डेडलाइन बढ़ा दी गई.

वहीं, दूसरी ओर इंडियन बैंक (Indian Bank) ने भी IND SUPER 400 DAYS नाम से स्पेशल FD स्कीम शुरू की है, जिसकी डेडलाइन 30 जून, 2023 तक बढ़ा दी गई है. इस स्कीम पर लोगों को 7.25% ब्याज मिलेगा. वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज की दर 7.75%, जबकि सुपर सीनियर सिटीजन के लिए 8% तय की गई है.

Also Read: India GDP Growth: देश की अर्थव्यवस्था ने पकड़ी रफ्तार; चौथी तिमाही में GDP ग्रोथ 6.1% रही

जरूर पढ़ें
1 Aadhar Housing Finance Listing: फीकी लिस्टिंग, BSE पर 0.22% डिक्साउंट के साथ 314.3 रुपये पर लिस्ट
2 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
3 आधार हाउसिंग फाइनेंस का IPO खुला, क्या आपको इसमें पैसे लगाने चाहिए, ले लीजिए पूरी जानकारी
4 PF से पैसे विद्ड्रॉ करना होगा आसान, EPFO बेहतर बनाएगा सिस्टम