FY24 के लिए अब फाइल कर सकते हैं ITR, ई-फाइलिंग के लिए पोर्टल पर आए फॉर्म

CBDT ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि कंपनियों के लिए ITR-6 के जरिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की विन्डो को भी खोल दिया गया है.

Photo: Canva

इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने कहा कि FY24 के लिए ई-फाइलिंग पोर्टल (E-Filing Portal) पर ITR फॉर्म्स उपलब्ध करा दिए गए हैं. CBDT यानी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने गुरुवार को बताया कि कंपनियों के लिए ITR-6 के जरिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की विन्डो को भी खोल दिया गया है.

टैक्सपेयर्स को होगा फायदा

CBDT ने बताया कि नए वित्त वर्ष के पहले दिन IT फाइलिंग विन्डो को खोलना कंप्लायंस को आसान बनाने और बिना किसी रूकावट टैक्सपेयर सेवाओं की ओर कदम है. AY25 के लिए करीब 23,000 ITRs फाइल किए जा चुके हैं.

इंडीविजुअल टैक्सपेयर्स के लिए ई-फाइलिंग पोर्टल पर ITR-1 (सहज), ITR-2, ITR-4 (सुगम) और ITR-6 उपलब्ध हैं. ITR-3, ITR-5 और ITR-7 जल्द ही उपलब्ध होंगे. इससे पहले CBDT ने दिसंबर 2023 और इस साल जनवरी में ITR फॉर्म्स को नोटिफाई किया था.

सहज फॉर्म कौन भर सकता है?

सहज फॉर्म को कोई भी व्यक्ति फाइल कर सकता है जिसकी इनकम 50 लाख रुपये तक है और जिसे सैलरी, वन हाउस प्रॉपर्टी, अन्य स्रोतों (ब्याज) और 5,000 रुपये तक की कृषि आय से इनकम मिलती है.

सुगम को लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप के अलावा कोई इंडीविजुअल, हिंदू अनडिवाइडिड फैमिली और कंपनियां फाइल कर सकती हैं. हालांकि इन लोगों की कुल आय 50 लाख रुपये तक और इनकम बिजनेस और प्रोफेशन से होनी चाहिए.

Also Read: टैक्स मिसमैच पर इनकम टैक्स विभाग से नोटिस मिला! घबराएं नहीं, ये काम करें

जरूर पढ़ें
1 Explainer: इनहेरिटेंस टैक्स पर विवाद के बीच, जानिए इससे जुड़ी हर बात और इतिहास
2 Income Tax: गलत HRA क्लेम वालों के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग की मुहिम! CBDT ने खुद बताई सच्चाई