मई में चीन का एक्सपोर्ट 7.5% गिरा; अनुमान से कहीं ज्यादा खराब आंकड़े, कमजोर मांग से इकोनॉमी के लिए जोखिम बढ़ा

3 महीनों में पहली बार चीन के निर्यात में अनुमान से काफी ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है.

Source: Canva

China Import-Export Data: दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी चीन इन दिनों आर्थिक मोर्चे पर संघर्ष करता दिख रहा है. फरवरी के बाद 3 महीनों में पहली बार चीन के निर्यात में अनुमान से काफी ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, मई में चीन का एक्सपोर्ट साल दर साल (YoY) 7.5% गिरकर 283.5 बिलियन डॉलर हो गया है. मई 2022 में ये आंकड़ा 14.7% था.

विदेशी शिपमेंट में पिछले महीने 7.5% की गिरावट आई, जो अप्रैल में 8.5% की बढ़ोतरी की तुलना में भारी गिरावट है.

Source: Bloomberg
Source: Bloomberg

वहीं दूसरी ओर, मई में चीन का आयात एक साल पहले (7.9%) की तुलना में 4.5% गिरकर 217.69 बिलियन डॉलर रह गया है. चीन के मासिक आयात में पिछले साल के अंत से साल-दर-साल आधार पर गिरावट आई है.

ब्लूमबर्ग के पूर्वानुमान में अर्थशास्त्रियों ने निर्यात में 1.8% की गिरावट, जबकि आयात में 8.0% की गिरावट की उम्मीद की थी. यानी अनुमान के मुताबिक, निर्यात का आंकड़ा बेहद खराब रहा.

Also Read: वर्ल्ड बैंक ने घटाया भारत का ग्रोथ अनुमान, FY24 में GDP 6.3% रहने की उम्मीद

चीन के लिए चुनौती

इस साल की शुरुआत में एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी ने चीन की अर्थव्यवस्था को एक बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया था. कोविड प्रोटोकॉल और पाबंदियों में ढील के बाद चीन को आर्थिक रिकवरी में मदद मिली थी. लेकिन हाल के आंकड़ों से पता चलता है कि चीन की इकोनॉमी में रिकवरी थोड़ी धीमी पड़ गई है.

मई में मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों की रफ्तार भी कम हुई है और घरों की बिक्री में साल की शुरुआत में जो बढ़ोतरी हो रही थी, उस तेजी में भी गिरावट देखने को मिली है.

हालिया कमजोर डेटा चीन के लिए वैश्विक मांग में हुई कमी को भी दर्शाते हैं. अर्थशास्त्रियों को उम्मीद है कि इस साल चीन का निर्यात और घटेगा.

Also Read: दाल का उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा फैसला! तूर, उड़द और मसूर की पूरी उपज बेच सकेंगे किसान

जरूर पढ़ें
1 Auto Sales April 2024 Live: हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री में 35% का उछाल, M&M की बिक्री 13% बढ़ी
2 भारत की यात्रा टाल कर अचानक चीन पहुंचे एलन मस्क, आखिर क्यों बदला प्लान?
3 बाजार में शानदार रिकवरी, निफ्टी 22,150 के करीब बंद; बैंक सेक्टर में रही बढ़त