वीकली एक्सपायरी पर फिसला बाजार, निफ्टी 18500 के नीचे बंद; कोल इंडिया 4% टूटा

US कांग्रेस में डेट सीलिंग बिल पास हो गया है. Q4 GDP आंकड़े के बाद भारतीय बाजार सपाट होकर खुला. वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में मुनाफावसूली रही. अंत में निफ्टी 18500 के नीचे बंद हुआ.

LIVE FEED

हीरो मोटोकॉर्प : मई में कुल बिक्री 7% बढ़ी

हीरो मोटोकॉर्प : May Auto Sales (YoY)

  • कुल बिक्री 7% बढ़कर 5.19 लाख यूनिट

  • मोटरसाइकिल बिक्री 8% बढ़कर 4.89 लाख यूनिट

  • स्कूटर बिक्री 12.5% घटकर 30,138 यूनिट

  • घरेलू बिक्री 9% बढ़कर 5.08 लाख यूनिट

  • एक्सपोर्ट 45% घटकर 11,165 यूनिट

Source: Exchange filing

अदाणी एंटरप्राइजेज ने MAIF के साथ करार रद्द किया

अदाणी एंटरप्राइजेज की यूनिट ने MAIF इन्वेस्टमेंट्स के साथ शेयर परचेज एग्रीमेंट रद्द किया. कंपनी ने ये फैसला कारोबारी जरूरतें और शर्तों के पूरा न होने के कारण लिया है. इस फैसले के बाद अब अदाणी एंटरप्राइजेज स्वर्ण टोलवे और गुजरात रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर में हिस्सा नहीं खरीदेगी.

Source: Exchange filing

कोल इंडिया OFS: पहले दिन नॉन रिटेल हिस्सा पूरा भरा

Coal India OFS:

  • पहले दिन नॉन रिटेल हिस्सा पूरा भरा

  • शाम 5 बजे तक 345.72% सब्सक्राइब हुआ

  • OFS नॉन-रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 1 जून से खुला

  • रिटेल निवेशक इसे कल यानी 2 जून से सब्सक्राइब कर सकेंगे

बता दें कि कोल इंडिया (Coal India) का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) आज यानी 1 जून से खुला है. इस OFS के जरिए सरकार अपनी 3% हिस्सेदारी यानी कुल 18.48 करोड़ शेयर बेचेगी.

RBI 2 जून से 14-दिवसीय  रिवर्स रेपो ऑक्शन(VRR) आयोजित करेगा

  • RBI 2 जून से 14-दिवसीय  VRR रिवर्स रेपो ऑक्शन आयोजित करेगा

  • नीलामी के लिए तय राशि 2 लाख करोड़ रुपये है

Source: RBI

आदित्य बिड़ला कैपिटल: फाउंडर ग्रुप को प्रेफरेंशियल शेयर जारी करने को मंजूरी

आदित्य बिड़ला कैपिटल ने अपने फाउंडर ग्रुप को प्रेफरेंशियल शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है. वहीं प्रोमोटर और प्रोमोटर ग्रुप की इकाई को प्रेफरेंश इश्यू के जरिए 1,250 करोड़ रुपये जुटाएगी.

कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज और सूर्य किरण इन्वेस्टमेंट को क्रमश: 6.05 करोड़ और 1.51 करोड़ शेयर जारी करेगी.

अलर्ट: आदित्य बिड़ला कैपिटल ने 11 मई को 3,000 करोड़ रुपये के फंड जुटाने को मंजूरी दी थी.

Source: exchange filing

FIIs ने 71.07 करोड़ रुपये की बिकवाली की

FIIs ने गुरुवार यानी 1 जून को 71.07 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं DIIs ने 488.93 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

  • FIIs ने 71.07 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • DIIs ने 488.93 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

 10-Yr बॉन्ड यील्ड 1% गिरकर 6.98% पर बंद 

Yield On The 10-Year Flat:

10-Yr बॉन्ड यील्ड 1% गिरकर 6.98% पर बंद हुआ है. कल यानी 31 मई को ये 6.99% पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

अशोक लेलैंड: मई में कुल बिक्री 1% घटी

अशोक लेलैंड: May Auto Sales (YoY)

  • कुल बिक्री 1% घटकर 13,134 यूनिट

  • MHV बिक्री 4% बढ़कर 8,270 यूनिट

  • LCV बिक्री 9% घटकर 4,864 यूनिट

मई में कुल GST कलेक्शन 12% बढ़कर ₹1.57 लाख करोड़

मई में कुल GST कलेक्शन 12% बढ़कर ₹1.57 लाख करोड़ हुआ है.

  • मई में कुल GST कलेक्शन 12% बढ़कर ₹1.57 लाख करोड़

  • लगातार 14 महीने से कलेक्शन ₹1.4 लाख करोड़ के ऊपर

Also Read: मई में 12% बढ़ा GST कलेक्शन, 1.57 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा

टाटा मोटर्स: मई में कुल बिक्री 2% घटी

टाटा मोटर्स: May Auto Sales (YoY)

  • कुल बिक्री 2% घटकर 73,448 यूनिट

  • CV बिक्री 12% घटकर 28,989 यूनिट

  • पैसेंजर व्हीकल बिक्री 6% बढ़कर 45,984 यूनिट

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार गिरकर बंद

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में मुनाफावसूली दिखी. दिन भर बाजार दायरे में कारोबार किया. अंत में निफ्टी 18500 के नीचे फिसलकर बंद हुआ. वहीं सेंसेक्स करीब 200 अंक फिसलकर 62,428.54 पर बंद हुआ.

निफ्टी के चढ़ने-गिरने वाले शेयर

रुपया 31 पैसे मजबूत होकर बंद

डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे मजबूत होकर 82.41 पर बंद हुआ. बुधवार यानी 31 मई को रुपया 82.73/डॉलर पर बंद हुआ था.

RIL के शेयरों में तेजी, S&P ने रेटिंग BBB+ की 

रिलायंस के शेयरों में करीब 1% की तेजी दिख रही है. S&P ने रेटिंग  BBB+ की  है, वहीं आउटलुक स्टेबल रखा है.

PM मोदी और नेपाल के PM ने भारतीय रेलवे कार्गो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

PM मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने संयुक्त रूप से बथनाहा से नेपाल कस्टम यार्ड तक भारतीय रेलवे कार्गो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.

NCC के शेयरों में तेजी

NCC ने एक्सचेंज को जानकारी दी है क मई महीने में 2088 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. खबर के बाद शेयर 3% से ज्यादा की तेजी है और 123.20 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

यूरोप के मार्केट बढ़त के साथ खुले

European Markets Trade Higher:

कमजोर ग्लोबल संकेत के बीच यूरोप के बाजार बढ़त के साथ खुले हैं.

आयशर मोटर्स: मई में कुल बिक्री 11.6% बढ़ी

आयशर मोटर्स की मई में कुल बिक्री 11.6% बढ़कर 6,289 यूनिट हो गई है. वहीं एक्सपोर्ट 47% घटकर 250 यूनिट रही.

आयशर मोटर्स: May Auto Sales (YoY)

कुल बिक्री 11.6% बढ़कर 6,289 यूनिट

घरेलू बिक्री 15.8% बढ़कर 5,826 यूनिट

एक्सपोर्ट 47% घटकर 250 यूनिट

कोल इंडिया: OFS का नॉन रिटेल हिस्सा पूरा भरा

कोल इंडिया के OFS का आज (1 जून) पहला दिन है. अब तक नॉन रिटेल हिस्सा पूरा भर गया है. OFS का फ्लोर प्राइस 225 रुपये/शेयर तय है.

वहीं कोल इंडिया के शेयरों 6 महीने की अब तक की बड़ी गिरावट देखी जा रही है. फिलहाल 4% से ज्यादा टूटकर 229.95 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Also Read: कोल इंडिया के शेयरों में आई 6 महीने में सबसे बड़ी गिरावट, आज से खुला है OFS

Market Mid-Day: बाजार में हल्की बढ़त, दायरे में कारोबार

बाजार दायरे में कारोबार कर रहा है. निफ्टी 18850 के आसपास है. वहीं सेंसेक्स में हल्की बढ़त है और 62,600 के पार है.

निफ्टी के गिरने-चढ़ने वाले शेयर

M&M: मई में पैसेंजर व्हीकल बिक्री 22% बढ़ी

M&M की मई में पैसेंजर व्हीकल बिक्री 22% बढ़कर 32,886 यूनिट रही है. वहीं ट्रैक्टर डिस्पैच 4% घटकर 34,126 यूनिट हुई.

M&M: May Auto Sales (YoY)

  • पैसेंजर व्हीकल बिक्री 22% बढ़कर 32,886 यूनिट

  • 3-व्हीलर बिक्री 61% बढ़कर 5,851 यूनिट

  • MLCV बिक्री 7% घटकर 16,140 यूनिट

  • ट्रैक्टर डिस्पैच 4% घटकर 34,126 यूनिट

मारुति सुजुकी: मई में कुल बिक्री 10% बढ़ी

  • मारुति सुजुकी: May Auto Sales (YoY)

  • कुल बिक्री 10% बढ़कर 1.78 लाख यूनिट

  • घरेलू बिक्री 13% बढ़कर 1.52 लाख यूनिट

  • एक्सपोर्ट 2.6% गिरकर 26,477 यूनिट

2000 के नोट बंद करने के मामले पर  SC का जल्द सुनवाई  से  इनकार

2000 के नोट बंद करने का मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया है. 

मई में UPI ट्रांजैक्शन वॉल्यूम 900 करोड़ के पार

मई में UPI ट्रांजैक्शन वॉल्यूम 900 करोड़ के पार हो गया है. वहीं मई महीने में UPI का यूज करके कुल 9.41 बिलियन के लेन-देन किए गए . मई में UPI के जरिए लेनदेन का कुल मूल्य 14.3 लाख करोड़ रुपये था.

Source: NPCI

सरकार ने पाम ऑयल, गोल्ड-सिल्वर पर टैरिफ दर घटाए

सरकार ने कच्चे पाम तेल, सोयाबीन तेल और सोने और चांदी के बेस इंपोर्ट कीमतों में कटौती की है.

  • पाम ऑयल 988 डॉलर प्रति मीट्रिक टन से घटकर 898 डॉलर प्रति मीट्रिक टन

  • RBD पाम तेल 1020 डॉलर प्रति मीट्रिक टन से घटाकर 984 डॉलर प्रति मीट्रिक टन

  • क्रूड पामोलीन 1030 डॉलर प्रति मीट्रिक टन से घटकर 994 डॉलर प्रति मीट्रिक टन

  • क्रूड सोयाबीन तेल 983 डॉलर प्रति मीट्रिक टन से घटकर 976 डॉलर प्रति मीट्रिक टन

  • गोल्ड टैरिफ 650 डॉलर प्रति 10 ग्राम से घटकर 629 डॉलर प्रति 10 ग्राम

  • सिल्वर टैरिफ 773 डॉलर प्रति किलोग्राम से घटकर 754 डॉलर प्रति किलोग्राम

मई में भारत की मैन्युफैक्चरिंग PMI 57.2 से बढ़कर 58.7 (MoM)

  • मई में भारत की मैन्युफैक्चरिंग PMI 57.2 से बढ़कर 58.7 (MoM)

  • मैन्युफैक्चरिंग PMI अक्टूबर 2020 के बाद ऊपरी स्तर पर

  • मैन्युफैक्चरिंग PMI 31 महीने की ऊंचाई पर

    Source: S&P Global

Also Read: Manufacturing PMI: देश की फैक्ट्रियों में जमकर हुआ उत्पादन; मई में मैन्युफैक्चरिंग PMI 31 महीने की ऊंचाई पर

Laurus Labs के शेयरों में तेजी 

Laurus Labs के शेयरों में वीकली बेस पर सबसे अधिक उछाल दिख रहा है. फिलहाल 2% से ज्यादा उछलकर 338.20 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

बता दें कि कंपनी ने 80 करोड़ रुपये में इम्यूनोएडॉप्टिव सेल थेरेपी में अतिरिक्त 7.24% हिस्सा अधिग्रहण का ऐलान किया है.

जून में निपटा लें ये 5 जरूरी काम

मई का महीना खत्म हो चुका है और अब जून प्रवेश कर चुका है. फाइनेंस और यूटिलिटी से जुड़े कई कामों के लिए जून, डेडलाइन का महीना है. पैन-आधार से लेकर हायर पेंशन तक इस महीने आपके लिए कई जरूरी काम निपटाने जरूरी होंगे. इनमें से कुछ की डेडलाइन जल्दी खत्म हो जाएगी.

  • फ्री आधार अपडेट

  • पैन-आधार लिंक

  • हायर पेंशन के लिए आवेदन

  • बैंक लॉकर एग्रीमेंट

  • स्पेशल FD स्कीम्स में निवेश

Also Read: जून में निपटाने होंगे ये 5 जरूरी काम, वरना बाद में पड़ सकते हैं मुश्किल में, जानिए किस काम के लिए क्या है डेडलाइन

कोल इंडिया का शेयर 4% लुढ़का, आज से खुला OFS

कोल इंडिया का शेयर 6 महीने के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहा है. फिलहाल 4% से ज्यादा फिसलकर 231 रुपये पर है.

बता दें कि सरकार ऑफर फॉर सेल के जरिए 1 और 2 जून को कंपनी के 18.48 करोड़ शेयरों को बेचेगी, जो 3% हिस्सेदारी होती है. ऑफर के लिए फ्लोर प्राइस 225 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

आज से खुला OFS, फ्लोर प्राइस 225 रुपये/शेयर तय

कोल इंडिया (Coal India) का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) आज से खुला है. इस OFS के जरिए सरकार अपनी 3% हिस्सेदारी यानी कुल 18.48 करोड़ शेयर बेचेगी. ये OFS नॉन-रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए आज से खुला है, लेकिन रिटेल निवेशक इसे कल यानी 2 जून से सब्सक्राइब कर सकेंगे.

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, OFS के लिए फ्लोर प्राइस 225 रुपये/शेयर का तय किया गया है, जो बुधवार, 31 मई की क्लोजिंग प्राइस से 6.72% के डिस्काउंट पर है.

Also Read: आज से खुला कोल इंडिया का OFS, सरकार बेचेगी 3% हिस्सा

बजाज ऑटो: मई में 2-व्हीलर बिक्री 23% बढ़ी

बजाज ऑटो ने मई महीने में 3.08 लाख यूनिट 2-व्हीलर बेचे हैं. वहीं CV बिक्री 80% बढ़कर 47,452 यूनिट हो गई है.

बजाज ऑटो: May Auto Sales (YoY)

कुल बिक्री 29% बढ़कर 3.55 लाख यूनिट

2-व्हीलर बिक्री 23% बढ़कर 3.08 लाख यूनिट

CV बिक्री 80% बढ़कर 47,452 यूनिट

एस्कॉर्ट्स कुबोटा: मई में कुल बिक्री 8.9% बढ़ी, शेयर 1% उछला

एस्कॉर्ट्स कुबोटा की मई में कुल बिक्री 8.9% बढ़कर 9,167 यूनिट हो गई है. वहीं एक्सपोर्ट 38.6% घटकर 463 यूनिट हुई है.

एस्कॉर्ट्स कुबोटा: May Auto Sales (YoY)

  • कुल बिक्री 8.9% बढ़कर 9,167 यूनिट

  • घरेलू बिक्री 13.5% बढ़कर 8,704 यूनिट

  • एक्सपोर्ट्स 38.6% घटकर 463 यूनिट

निफ्टी के गिरने-चढ़ने वाले शेयर

बाजार में ऊपरी स्तर से दबाव है. निफ्टी 18600 के नीचे कारोबार कर रहा है. निफ्टी के 50 में से 25 शेयरोंं में बिकवाली और 25 शेयरों में खरीदारी है.

बाजार सपाट होकर खुला

कमजोर ग्लोबल संकेत के बीच भारतीय बाजार सपाट होकर खुला है. निफ्टी 18600 के नीचे कारोबार कर रहा है. वहीं सेंसेक्स हल्की बढ़त के साथ खुला. फिलहाल ऊपरी स्तर से दबाव दिख रहा है.

ATF कीमतों में मिली राहत

इंडियन ऑयल ने आज ATF यानी एविएशन टर्बाइन फ्यूल के दामों में लगभग 6,632.25 रुपये की कटौती की है. 

वहीं देश में आज यानी 1 जून से 19kg वाला कमर्शियल LPG सिलिंडर सस्ता हो गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज इनके दामों में 83.50 रुपये की कटौती की है. नई दरें आज से लागू हो चुकी हैं

रुपया 25 पैसे मजबूत होकर खुला

डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे मजबूत होकर 82.48 पर खुला है. कल यानी 31 मई को रुपया 82.73/डॉलर पर बंद हुआ था.

बाजार के लिए अहम फैक्टर्स

  • US कांग्रेस से डेट सीलिंग बिल को मंजूरी

  • भारत की Q4 FY23 GDP ग्रोथ 6.1% रही

  • आज से कोल इंडिया का OFS खुलेगा, 3% हिस्सा बेचेगी सरकार, फ्लोर प्राइस `225

इन खबरों पर रखें नजर 

  • Coal India: सरकार ऑफर फॉर सेल के जरिए 1 और 2 जून को कंपनी के 18.48 करोड़ शेयरों को बेचेगी, जो 3% हिस्सेदारी होती है. ऑफर के लिए फ्लोर प्राइस 225 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

  • MOIL: कंपनी ने मैंगनीज अयस्क ग्रेड BGF452, CHF473 और GMF569 की कीमतों में 10% की बढ़ोतरी की है, जो 1 जून से लागू हैं.

  • Tata Motors: कंपनी बॉन्डहोल्डर्स से $250 मिलियन मूल्य के एक्टर्नल कमर्शियल बॉन्ड का बायबैक करना चाहती है

  • HFCL: कंपनी तेलंगाना में अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में वर्तमान ऑप्टिकल फाइबर क्षमता को 10 मिलियन फाइबर किलोमीटर प्रति वर्ष से बढ़ाकर 33.9 मिलियन फाइबर किलोमीटर प्रति वर्ष करने के लिए 470 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

  • Mahindra & Mahindra: सब्सिडियरी महिंद्रा होल्डिंग्स ने महिंद्रा Susten की 30% हिस्सेदारी 2452991 ओंटारियो को बेची. जो ओंटारियो टीचर्स पेंशन प्लान बोर्ड की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है. महिंद्रा Susten की अतिरिक्त 9.99% हिस्सेदारी 31 मार्च तक पूरी हो जाएगी.

एशियाई बाजारों की मिली जुली शुरुआत

SGX निफ्टी में सुस्ती है और 18600 के आसपास ट्रेड कर रहा है.जापान के बाजार निक्केई की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है. फिलहाल ये 80 अंक ऊपर है. चीन का बाजार शंघाई फ्लैट खुला है. हॉन्ग कॉन्ग का मार्केट हैंग सेंग चौथाई परसेंट से ज्यादा की मजबूती के साथ खुला है

US कांग्रेस ने डेट सीलिंग बिल को मंजूरी, संभला US फ्यूचर्स   

US Debt Ceiling Bill Passed: अमेरिका में डेट सीलिंग बिल, US कांग्रेस यानी संसद से पास हो गया है. डेमोक्रेट और रिपब्लिकन दोनों के समर्थन से बुधवार को राजकोषीय उत्तरदायित्व विधेयक (The Fiscal Responsibility Act) पारित हुआ. इसके पक्ष में 314 वोट पड़े, जबकि विरोध में 117 नेताओं ने वोट किया.

डाओ फ्यूचर्स और नैस्डेक फ्यूचर्स निचले स्तरों से रिकवर हुए हैं. फिलहाल डाओ फ्यूचर्स 40 अंक और नैस्डेक फ्यूचर्स 20 अंकों की हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं

  • US कांग्रेस ने डेट सीलिंग बिल को मंजूरी दी

  • डेट सीलिंग बिल के पक्ष में 314 वोट

  • डेट सीलिंग बिल के विरोध में 117 वोट 

  • डिफॉल्ट को टालने के लिए डेट सीलिंग बिल पास

Also Read: US Debt Ceiling Bill: टल गया डिफॉल्ट, US कांग्रेस से डेट सीलिंग बिल पास, अब सीनेट पर निगाहें

US मार्केट उतार-चढ़ाव के साथ बंद

डाओ जोंस में भारी उतार चढ़ाव के साथ कामकाज हुआ, अंत में ये 135 अंक लुढ़ककर बंद हुआ. Nvidia के शेयरों में कल मुनाफावसूली दिखी. नैस्डेक 82 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है.

कच्चे तेल में गिरावट जारी

कच्चे तेल में लगातार गिरावट जारी है. ये लगभग 4 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया है. कल ब्रेंट क्रूड 2% फिसलकर 73 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया. फिलहाल 0.4% की मजबूती के साथ 72.88 डॉलर प्रति बैरल पर कामकाज कर रहा है. नायमैक्स भी 68 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास ही ट्रेड कर रहा है.

लेखक NDTV Profit डेस्क
जरूर पढ़ें
1 Auto Sales April 2024 Live: हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री में 35% का उछाल, M&M की बिक्री 13% बढ़ी
2 April Auto Sales: त्योहारी और शादी के सीजन का ऑटो इंडस्ट्री पर शानदार असर, हीरो में 35% और टाटा मोटर्स की बिक्री में 12% का इजाफा
3 Auto Sales March 2024 Live: टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री 2% बढ़ी, ह्यूंडई-मारुति की FY24 में रिकॉर्ड सेल
4 ह्युंडई-मारुति ने FY24 में तोड़े बिक्री के रिकॉर्ड, 115% की जबरदस्त ग्रोथ