India GDP Growth: देश की अर्थव्यवस्था ने पकड़ी रफ्तार; चौथी तिमाही में GDP ग्रोथ 6.1% रही

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने चौथी तिमाही में रियल GDP ग्रोथ का अनुमान 5.1% जताया था. NSO की ओर से आज जारी GDP ग्रोथ के आंकड़े RBI के अनुमानों से कहीं ज्यादा हैं.

Source: Canva

जनवरी-मार्च 2023 के दौरान देश की GDP ग्रोथ में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आज जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में देश की GDP ग्रोथ 6.1% रही है, जबकि पिछली तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में ये 4.7% रही थी.

पूरे वित्तीय साल के लिए GDP ग्रोथ 7.2% रही है, जबकि RBI का पूरे FY23 के लिए अनुमान 7% था. FY22 में GDP ग्रोथ 9.1% रही थी. चौथी तिमाही में GVA 6.5% रहा है जबकि, इसकी पिछली तिमाही में ये 4.7% था.

ब्लूमबर्ग के 44 इकोनॉमिस्ट के पोल के मुताबिक चौथी तिमाही में GDP ग्रोथ का अनुमान 5% था, जबकि ग्रॉस वैल्यू एडेड ग्रोथ का अनुमान 4.9% था.

इसके पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2021-22) में देश की GDP ग्रोथ 4.1% रही थी. पूरे वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान GDP ग्रोथ 9.1% थी, जिसे पहले के 8.7% से रिवाइज किया गया था.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने चौथी तिमाही में रियल GDP ग्रोथ का अनुमान 5.1% जताया था. NSO की ओर से आज जारी GDP ग्रोथ के आंकड़े RBI के अनुमानों से कहीं ज्यादा है.

चौथी तिमाही में करीब करीब सभी इंडस्ट्रीज या सेक्टर्स में ग्रोथ दर्ज की गई है. कृषि, माइनिंग सेक्टर, मैन्युफऐक्चरिंग सेक्टर और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में शानदार ग्रोथ रही है. ट्रेड होटल, ट्रांसपोर्ट, रियल एस्टेट सेक्टर में भी ग्रोथ अच्छी रही है.

चौथी तिमाही में इंडस्ट्रीज की ग्रोथ (YoY)

  • कृषि सेक्टर ग्रोथ 4.1% से बढ़कर 5.5%

  • माइनिंग सेक्टर ग्रोथ 2.3% से बढ़कर 4.3%

  • मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ग्रोथ 0.6% से बढ़कर 4.5%

  • इलेक्ट्रिसिटी ग्रोथ 6.7% से बढ़कर 6.9%

  • कंस्ट्रक्शन सेक्टर ग्रोथ 4.9% से बढ़कर 10.4%

  • रियल एस्टेट, फाइनेंशियल सेक्टर ग्रोथ 4.6% से बढ़कर 7.1%

  • ट्रेड, होटल, ट्रांसपोर्ट सेक्टर की ग्रोथ 5% से बढ़कर 9.1%

इसके पहले आर्थिक मोर्चे पर एक और अच्छी खबर मिली थी. सरकार ने बेरोजगारी के आंकड़े जारी किए थे, जिसके मुताबिक जनवरी-मार्च 2022-23 के दौरान देश में बेरोजगारी दर में गिरावट दर्ज की गई है. नेशनल सैम्पल सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक 15 साल और इससे ऊपर के व्यक्तियों की बेरोजगारी 6.8% दर्ज की गई है, जो कि पिछले साल इसी तिमाही में 8.2% थी.

जरूर पढ़ें
1 अप्रैल में म्यूचुअल फंड्स ने क्या खरीदा क्या बेचा?
2 FMCG Industry: गांवों ने शहरों को पीछे छोड़ा! मार्च तिमाही में कहां कैसी रही खपत?
3 Kotak Mahindra Bank Q4 Results: अनुमान से बेहतर रहा मुनाफा, ग्रॉस NPA में भी बड़ा सुधार
4 अमेरिका की आर्थिक ग्रोथ धीमी पड़ी; सभी अनुमानों से कम, महंगाई बढ़ी
5 IMF ने बढ़ाया भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान; सरकार के दावे से भी तेज बढ़ेगी इकोनॉमी, US-चीन रह गए पीछे