IMF ने बढ़ाया भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान; सरकार के दावे से भी तेज बढ़ेगी इकोनॉमी, US-चीन रह गए पीछे

IMF ने भारत का विकास दर अनुमान (India GDP Forecast) बढ़ाया है, जबकि चीन का विकास दर अनुमान घटा दिया है.

Source: Canva

IMF Forecast about India GDP: साल 2024 में इंडियन इकोनॉमी 6.8% की रफ्तार से आगे बढ़ेगी. IMF यानी इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड ने भारत के लिए अपने पुराने GDP ग्रोथ अनुमान (6.5%) को रिवाइज करते हुए ये बात कही है.

मंगलवार को जारी वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक में IMF ने भारत में ग्रोथ मजबूत बनी रहेगी, जिससे इंडियन इकोनॉमी 2024 में 6.8% और 2025 में 6.5% की दर से विकास करेगी. 2025 के लिए IMF ने अपने ग्रोथ अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है और 6.5% ग्रोथ रेट रहने का अनुमान जताया गया है.

चीन और अमेरिका से भी आगे भारत

IMF ने भारत का विकास दर अनुमान (India GDP Forecast) बढ़ाया है, जबकि चीन का विकास दर अनुमान घटा दिया है. IMF के मुताबिक, 2024 में चीन की इकोनॉमी 4.6% की दर से बढ़ेगी. वहीं अमेरिका (US) की इकोनॉमी 2.7% की दर से और रूस की इकोनॉमी 3.2% की दर से बढ़ने का अनुमान है. कई और भी देशों की स्थिति बहुत बुरी है.

इकोनॉमिक डेवलपमेंट में मजबूती

वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट जारी करते हुए IMF ने कहा कि घरेलू मांग में मजबूती और कामगार आबादी के बढ़ने के चलते भारत के इकोनॉमिक डेवलपमेंट में मजबूती देखने को मिल रही है.

IMF ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत के इकोनॉमिक डेवलपमेंट का ग्रोथ अनुमान 7.8% कर दिया है. ये केंद्र सरकार के अनुमान (7.6%) से भी ज्यादा है.

देश में कितनी महंगाई?

IMF ने 2024 में भारत में महंगाई दर 4.6% और 2025 में 4.2% रहने का अनुमान जताया है. IMF का ये अनुमान केंद्रीय बैंक RBI के 4.5% के अनुमान से थोड़ा ज्यादा है. बता दें कि मार्च 2024 के लिए जारी रिटेल इंफ्लेशन के डेटा के मुताबिक, खुदरा महंगाई दर 4.85% पर आ गई है. हालांकि खाद्य महंगाई दर (Food Inflation Rate) 8.52% रही है.

Also Read: डेटा ट्रांसपेरेंसी पर भारत ने लैंसेट के दावों को खारिज किया, कहा- हमारे पास जन्‍म-मृत्‍यु के आंकड़ों पर मजबूत सिस्‍टम

जरूर पढ़ें
1 Adani Ports Growth: अदाणी पोर्ट्स ने दिया मॉर्गन स्‍टैनली के अनुमान से ज्‍यादा ग्रोथ का संकेत, क्‍या हैं कारण?
2 मॉनसून के दौरान रिटेल महंगाई हो जाएगी 4%: मुख्य आर्थिक सलाहकार नागेश्वरन
3 अमेरिका की आर्थिक ग्रोथ धीमी पड़ी; सभी अनुमानों से कम, महंगाई बढ़ी
4 Brokerage View: HUL, LTI-माइंडट्री का क्या होगा नया टारगेट प्राइस, जानें ब्रोकरेज की राय