सुप्रीम कोर्ट को मिलेंगे 5 नए जज, सरकार कोलेजियम के नामों पर लगा सकती है मुहर

सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने 13 दिसंबर को सरकार को कुछ नामों की लिस्ट भेजी थी. सरकार इन नामों पर अपनी मुहर लगा सकती है

Source: Reuters

सुप्रीम कोर्ट को जल्द ही 5 नए जज मिल सकते हैं, PTI में सूत्रों के हवाले से छपी खबर के मुताबिक- भारत सरकार हाई कोर्ट के तीन चीफ जस्टिस, हाई कोर्ट के दो जजों की नियुक्ति को मंजूरी दे सकती है.

सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने 13 दिसंबर को सरकार को कुछ नामों की लिस्ट भेजी थी. इस लिस्ट में जिन पांच लोगों के नाम शामिल थे - वो इस तरह हैं -

इन 5 नामों पर लगेगी मुहर

  1. न्यायमूर्ति पंकज मिथल, मुख्य न्यायाधीश, राजस्थान उच्च न्यायालय

  2. न्यायमूर्ति संजय करोल, मुख्य न्यायाधीश, पटना उच्च न्यायालय

  3. न्यायमूर्ति पी वी संजय कुमार, मुख्य न्यायाधीश, मणिपुर उच्च न्यायालय

  4. न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह, पटना उच्च न्यायालय

  5. न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा, इलाहाबाद उच्च न्यायालय

सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 32 होगी

सूत्रों ने PTI को बताया कि सरकार इनकी नियुक्तियों को जल्द ही हरी झंडी दे सकती है. जब ये पांचों जज सुप्रीम कोर्ट में अपने पद की शपथ ले लेंगे, तो सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 32 हो जाएगी, फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में 27 जज हैं, जबकि ये संख्या 34 तक जा सकती है, जिसमें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया भी शामिल हैं.

31 जनवरी को, सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में पदोन्नति के लिए दो और नामों की सिफारिश की - न्यायमूर्ति राजेश बिंदल, मुख्य न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय और न्यायमूर्ति अरविंद कुमार, मुख्य न्यायाधीश, गुजरात उच्च न्यायालय.

इन नामों की सिफारिश करते हुए, सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने कहा था कि 13 दिसंबर 2022 को उसकी ओर से सुझाए गए नामों को 'सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति के लिए वर्तमान में अनुशंसित दो नामों पर वरीयता दी जाएगी'

जरूर पढ़ें
1 EVM-VVPAT के 100% वेरिफिकेशन से जुड़ी सभी याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की
2 पतंजलि भ्रामक प्रचार मामला: नियमों की अनदेखी पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछे सवाल
3 EVM-VVPAT वेरिफिकेशन केस में सुनवाई पूरी, SC ने फैसला सुरक्षित रखा