HUL Q4 Results: आय से लेकर मुनाफे में रही गिरावट, ₹24 डिविडेंड का ऐलान

मार्च में कंपनी की आय 15,210 करोड़ रुपये और मुनाफा 2,561 करोड़ रुपये रहा. EBITDA और मार्जिन में भी गिरावट आई है.

Source: Reuters

भारत की सबसे बड़ी FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने मार्च तिमाही नतीजे जारी किए. कंपनी का सालाना आधार पर मार्च तिमाही में मुनाफा 1.53% घटकर 2,561 करोड़ रुपये रहा. वहीं, कंपनी की आय में भी हल्की गिरावट नजर आई. सालाना आधार पर कंपनी की आय 0.04% घटकर 15,210 करोड़ रुपये रही. देखने में नतीजे भले ही कमजोर लग रहे हैं, मगर ब्लूमबर्ग की ओर से किए गए अनुमान के मुताबिक है.

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 0.04% घटकर 15,210 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 1.53% घटकर 2,561 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1.06% घटकर 3,535 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 23.48% से घटकर 23.24%

HUL ने 24 रुपये/ शेयर के फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया. FY24 में कंपनी इसके पहले भी 18 रुपये/ शेयर का डिविडेंड दे चुकी है. इस तरह FY24 में कंपनी ने कुल 42 रुपये/ शेयर का डिविडेंड दिया.

HUL ने BP बिदप्पा को होल टाइम डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया. उनका कार्यकाल 1 जून 2024 को शुरू होगा और 5 साल तक रहेगा. फिलहाल, बिदप्पा कंपनी में होम केयर बिजनेस सेक्शन के ग्लोबल चीफ HR ऑफिसर हैं.

इसके साथ ही, HUL ने ह्यूमन रिसोर्स सेगमेंट में मौजूदा एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अनुराधा राजदान को यूनिलीवर PLC में चीफ रिवॉर्ड एंड ऑर्गनाइजेशन डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया. उनका कार्यकाल भी 1 जून 2024 से शुरू होगा.

Also Read: HUL Q3 Results: मुनाफे में 1% की मामूली बढ़त, आय सपाट लेकिन मार्जिन में हल्की गिरावट

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
2 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
3 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
4 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा
5 HUL ने बदली अपने हेल्थ ड्रिंक्स की पोजीशनिंग, केंद्र की न्यूट्रीशन पर एक्शन के बाद बनाई नई स्ट्रैटेजी