Rupee-Dollar: मिडिल-ईस्ट संकट से रुपये में आई रिकॉर्ड कमजोरी, 83.54 के रिकॉर्ड निचले स्तर तक पहुंचा

अनिल भंसाली ने कहा कि रुपये की इस गिरावट को देखते हुए RBI के कदम पर नजर रखनी होगी.

Source: Canva

डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकॉर्ड कमजोरी आई है. आज यानी मंगलवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.51 रुपये पर खुला, ये रुपये का अब तक का रिकॉर्ड निचला स्तर है.

हालांकि गिरावट यहीं नहीं थमी, रुपया शुरुआती कारोबार में 83.53 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर तक फिसल गया, दोपहर बाद रुपये ने 83.54 रुपये का नया रिकॉर्ड लो बनाया. इसके पहले 10 नवंबर 2023 को रुपया 83.50 के निचले स्तर तक पहुंचा था.

Source: INTL
Source: INTL

क्यों आई रुपये में गिरावट?

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स के ट्रेजरी हेड और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनिल भंसाली (Anil Bhansali) के मुताबिक, ' मिडिल-ईस्ट में बढ़ते तनाव और अमेरिकी यील्ड में तेजी से फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPIs) के डॉलर खरीदने के चलते रुपए में इतनी गिरावट आई है. इस पर नजर रखनी होगी कि रुपये की इस गिरावट को देखते हुए RBI क्या कदम उठाता है'.

शिन्हन बैंक (Shinhan Bank) के वाइस प्रेसिडेंट कुनाल सोधानी (Kunal Sodhani) ने कहा, 'मार्च में US रिटेल बिक्री अनुमान से ज्यादा रही. US डॉलर और बॉन्ड यील्ड में तेजी दिखी. मध्य पूर्व में बढ़ रहे संकट के चलते US डॉलर हमेशा की तरह सबसे सुरक्षित इन्वेस्टमेंट के तौर पर नजर आया. USDINR के लिए, 83.40 का सपोर्ट है और 83.70 का रेसिस्टेंस है'.

CR फॉरेक्स में मैनेजिंग डायरेक्टर अमित पाबरी (Amit Pabari) के मुताबिक, 'ग्लोबल अनिश्चितताओं के स्थिर होने पर, फंडामेंटल इकोनॉमिक फैक्टर करेंसी पर ज्यादा प्रभाव डालते हैं'.

मैक्लाई फाइनेंशियल सर्विसेज के डायरेक्टर रितेश भंसाली के मुताबिक, भारतीय रुपया 83.40 से 83.60 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है. एक्सपोर्टर्स को मौजूदा स्तर पर किस्तों मेंहेज लेने की सलाह दी जाती है और इंपोर्टर्स को लंबी अवधि हेज लेने के लिए निचले स्तरों का इंतजार करने की सलाह दी जाती है.

Also Read: डॉलर के मुकाबले रुपया आज फिर रिकॉर्ड निचले स्तर 83.35 पर हुआ बंद

लेखक Anjali Rai
जरूर पढ़ें
1 Market Closing: बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी निचले स्तरों से 283 अंक चढ़कर बंद, बैंकों ने भरा दम
2 भारतीय रुपया बना 2024 की बेस्ट करेंसी, जानिए कैसे?
3 Gold Silver Prices Today: रिकॉर्ड तेजी के बाद सोना 1,000 रुपये टूटा, चांदी में भी 1,800 रुपये की गिरावट
4 रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद, समझें इसके पीछे वजह