अमेरिकी बाजार फिर चढ़े, एशियाई बाजारों में सुस्ती, गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त

गिफ्ट निफ्टी भी सुबह 8 बजे, 0.07% की हल्की बढ़त के साथ 22,050 के करीब कारोबार कर रहा है.

Source: Envato

भारतीय बाजारों के लिए आज संकेत मिलेजुले हैं. जापान को छोड़ लगभग सभी एशियाई बाजारों में रुझान सुस्ती के हैं. वहीं अमेरिकी बाजारों की तेजी गुरुवार को भी जारी रही. फेड के फैसले का असर अमेरिकी बाजारों पर देखने को मिल रहा है. गिफ्ट निफ्टी भी सुबह 8 बजे, 0.07% की हल्की बढ़त के साथ 22,050 के करीब कारोबार कर रहा है.

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

जापान के बाजार निक्केई 225 ने शुक्रवार को नया उच्चतम स्तर बनाया. सुबह के 8 बजे ये 0.42% की तेजी या अंकों में कहें तो करीब 173 अंकों की तेजी के साथ 40,990 के आसपास कारोबार करता दिखा. वहीं चीन के इंडेक्स, शांघाई में आज करीब 1% की गिरावट देखने को मिल रही है. कोरियाई स्टॉक एक्सचेंज, कॉस्पी में भी करीब 0.25% की गिरावट देखने को मिल रही है.

अमेरिका में तेजी बरकरार

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने इस साल तीन चौथाई परसेंट तक की कटौती के संकेत दिए हैं. ये कटौती तीन चरणों में हो सकती है. बाजार को इस फैसले की खुशी है. गुरुवार को डाओ जोंस 0.68% चढ़कर और नैस्डैक 0.44% चढ़कर बंद हुए. वहीं शुक्रवार को भी डाओ फ्यूचर्स में पॉजिटिव संकेत देखने को मिल रहे हैं.

ग्लोबल संकेत

  • US डॉलर इंडेक्स 104.09 पर

  • US में 10 साल के बॉन्ड की यील्ड 4.26% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.58% गिरकर $85.28 प्रति बैरल

FIIs की बिकवाली

गुरुवार को FIIs ने 1,827 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 3,209 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

खबरों वाले शेयर

  • IT शेयरों पर नजर: एक्सेंचर के रेवेन्यू गाइडेंस घटाने का असर भारतीय IT कंपनियों पर देखने को मिल सकता है.

  • LIC: LTIमाइंडट्री में हिस्सा 4.99% से बढ़ाकर 5.03% किया

  • Wipro: जनरल मोटर्स और मैग्ना इंटरनेशनल के साथ 'SDVerse' की शुरुआत की.

  • Bharat Dynamics: 1 शेयर को 2 में बांटने को मंजूरी दी

  • Azad Engineering: 2 नई सब्सिडियरी बनाने को बोर्ड मंजूरी

  • Prestige Estates: कंपनी की यूनिट ने NCR एरिया में टाउनशिप डेवलपमेंट के लिए 468 करोड़ में 62.5 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया

जरूर पढ़ें
1 भारतीय बाजारों के लिए शानदार ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रखें
2 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से अच्छे संकेत, ये शेयर फोकस में रहेंगे
3 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए संकेत पॉजिटिव, इन शेयर्स पर रखें नजर
4 भारतीय बाजार के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत खराब, ये शेयर आज रहेंगे फोकस में
5 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर