Market Closing: बाजार में सब 'मंगल', बैंक शेयरों ने फूंकी जान, निफ्टी 17100 के पार बंद

अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर आज बाजार मजबूती के साथ खुले, दोपहर बाद बाजार में तेजी और बढ़ती गई.

Source: Envato

भारतीय बाजार आज दमदार तेजी के साथ बंद हुए हैं. आज ग्लोबल संकेतों से कदमताल करते हुए भारतीय बाजारों की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई. आज की तेजी के हीरो बैंकिंग शेयर रहे. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और तेल एंड गैस शेयरों में भी आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली.

आज सेंसेक्स 58,133 के इंट्राडे हाई पर भी पहुंचा और 58,000 के नीचे भी फिसला, लेकिन अंत में 446 अंकों की तेजी के साथ दिन के ऊपरी स्तरों 58,075 पर बंद होने में कामयाब रहा. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही.

निफ्टी की शुरुआत ही आज 17,000 के ऊपर हुई, पूरे दिन निफ्टी 17,000 के ऊपर ही ट्रेड करता रहा. अंत में 119 अंकों की मजबूती के साथ 17,107 पर बंद हुआ. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली रही.

HDFC लाइफ, रिलायंस जैसे शेयरों ने बाजार को ऊपर की ओर खींचा. जबकि HUL, ब्रिटानिया, पावरग्रिड ने बाजार को नीचे खींचा.

TOP GAINERS

  • HDFC लाइफ (+3.76%)

  • रिलायंस (+3.11%)

  • बजाज फाइनेंस (+2.87%)

  • बजाज ऑटो (+2.65%)

  • टाइटन (+2.20%)

TOP LOSERS

  • HUL (-1.94%)

  • पावरग्रिड (-1.91%)

  • ब्रिटानिया (-1.55%)

  • टेक महिंद्रा (-1.20%)

  • TCS (-1.18%)

बैंकिंग शेयर रहे आज के हीरो

बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और ऑयल एंड गैस ने बाजार को खींचा. निफ्टी बैंक 1.35% मजबूत हुआ. इसके साथ ही प्राइवेट बैंक 1.44% और PSU बैंक 1.65% चढ़ा. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स ने 1.48% की बढ़त बनाई. वहीं, ऑयल एंड गैस 1.27% तक मजबूत हुआ. FMCG, हेल्थकेयर और IT ने बाजार का खेल बिगाड़ा. FMCG 0.66%, IT 0.98% टूटकर बंद हुआ.

मिडकैप और स्मॉलकैप में हुई मजबूती

मिडकैप और स्मॉलकैप ने भी बाजार में मजबूती बनाए रखी. मिडकैप 0.49% की मजबूती के साथ बंद हुआ. इसके 29 शेयरों में खरीदारी रही. स्मॉलकैप 0.91% की मजबूती के साथ बंद हुआ. इसके 36 शेयरों में खरीदारी रही.

अदाणी ग्रुप के ज्यादातर शेयर चढ़े

अदाणी ग्रुप के 10 में से 7 शेयरों में खरीदारी रही. अदाणी ग्रीन और अदाणी पावर 4.99% की सबसे ज्यादा मजबूती के साथ बंद हुआ.

ओवरऑल कैसा रहा बाजार?

मंगलवार को शेयर बाजार में अधिकतर शेयरों में खरीदारी रही. BSE सेंसेक्स में 2,004 (54.93%) शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, 1,513 (41.47%) शेयर बिकवाली के साथ बंद हुए. वहीं, 131 (4.59%) शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: बाजार में बड़ी गिरावट, निफ्टी 172 अंक गिरकर बंद, IT, इंफ्रा में बिकवाली
2 Market Closing: दिनभर दबाव के बाद बाजार सपाट बंद; निफ्टी 23 अंक गिरा, मेटल शेयरों में खरीदारी
3 Market Closing: बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड; निफ्टी पहली बार 22,500 के पार बंद, IT और बैंक शेयरों में जोरदार खरीदारी
4 Market Closing: लार्जकैप में सपाट कारोबार; मगर मिडकैप- स्मॉलकैप ने मचाया धमाल, दोनों इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़े
5 Market Closing: शेयर बाजार में मामूली बढ़त; निफ्टी 21 अंक चढ़कर बंद, ऑयल और गैस शेयरों में खरीदारी