CAMS को ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म के लिए RBI से मिली मंजूरी, शेयरों में तेजी

कंपनी ने मार्च 2020 में RBI के पास सर्टिफिकेट ऑफ ऑथराइजेशन जारी करने के लिए अप्लाई किया था.

Source: CAMS Facebook Page

कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (CAMS) के शेयरों में शुक्रवार को करीब 6% की तेजी देखी गई है. इसके पीछे वजह है कि कंपनी को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर ऑपरेट करने की मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने मार्च 2020 में केंद्रीय बैंक में सर्टिफिकेट ऑफ ऑथराइजेशन जारी करने के लिए अप्लाई किया था.

मार्च में मिले रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन

एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि मार्च में CAMSPay को UPI ऑटोपे से रिकॉर्ड 12 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन मिल चुके हैं. ये ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट्स सेगमेंट में कंपनी के बढ़ते प्रभाव को दिखाता है.

कंपनी के शेयर 5.67% तक की तेजी के साथ 3,223 रुपये/ शेयर पर पहुंच गए जो 2 अप्रैल के बाद उसका सबसे ऊंचा स्तर है. दोपहर 1.05 बजे कंपनी का शेयर 3.73% चढ़कर 3,164 रुपये पर मौजूद है.

शेयर पिछले 12 महीने में 54.22% चढ़ा

शेयर में 1 जनवरी के बाद से आज तक 19.99% और पिछले 12 महीने में 54.22% की तेजी देखने को मिली है. NSE पर कंपनी का कुल ट्रेडेड वॉल्यूम उसके 30 दिन के औसत का 1.9 गुना है. रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 58.26 था.

ब्लूमबर्ग डेटा के मुताबिक कंपनी को ट्रैक करने वाले 15 विश्लेषकों में से नौ ने खरीदारी, दो ने होल्ड और चार ने बेचने की रेटिंग दी है.

Also Read: भारती हेक्साकॉम की दमदार लिस्टिंग, 32% प्रीमियम के साथ 755 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट

जरूर पढ़ें
1 Haldiram's की बढ़ी डिमांड, 76% हिस्सेदारी खरीदने के लिए इन विदेशी कंपनियों ने दिया ऑफर
2 आधार हाउसिंग फाइनेंस का आने वाला है IPO, प्राइस बैंड 300-315 रुपये तय