MSCI इंडिया इंडेक्स में शेयर जुड़ने से आएगा 2.7 बिलियन डॉलर का इनफ्लो, ये 18 स्टॉक्स होंगे शामिल

14 मई को बाजार बंद होने के बाद इन्हें ऐड किया जाएगा. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि इन बदलावों से इंडेक्स में करीब 2.7 बिलियन डॉलर का इनफ्लो मिलेगा.

Source: Envato

JM फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के मुताबिक केनरा बैंक (Canara Bank), वोल्टास और ऑयल इंडिया (Oil India) उन 18 शेयरों में शामिल हैं जो MSCI के इंडिया इंडेक्स में जुडे़ंगे. 14 मई को बाजार बंद होने के बाद इन्हें जोड़ा जाएगा. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि इन बदलावों से इंडेक्स (MSCI India Index) में करीब 2.7 बिलियन डॉलर का इनफ्लो यानी नया निवेश आएगा.

ब्रोकरेज ने अपने 8 अप्रैल के नोट में कहा कि रीबैलेंसिंग के लिए प्राइस कट ऑफ अप्रैल के आखिरी 10 कारोबारी दिन हैं.

JM फाइनेंशियल्स के मुताबिक सुंदरम फाइनेंस, PB फिनटेक, डिक्सन टेक्नोलॉजीज और फिनिक्स मिल्स उन 18 शेयरों में शामिल हैं, जिन्हें ऐड किया जाएगा.

नाइका, ACC, जाइडस लाइफसाइंसेज को भी इंडेक्स में शामिल किया जा सकता है. जबकि पेटीएम की मालिक वन 97 कम्युनिकेशंस को भी इंडेक्स से बाहर किया जाएगा.

नोट में कहा गया है कि मौजूदा कीमत के आधार पर हम शेयरों को शामिल और बाहर करने की उम्मीद कर सकते हैं. हालांकि कट ऑफ अवधि के दौरान मौजूद शेयर की कीमत के आधार पर लिस्ट में बदलाव किया जा सकता है.

Also Read: भारतीय PSUs का बढ़ा रुतबा, MSCI ने इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स में जोड़े 5 स्‍टॉक्‍स, इससे होगा क्‍या?

जरूर पढ़ें
1 विवाद सुलझा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू-मेंबर्स फिर होंगे बहाल