Global Surfaces IPO: आज से खुला इश्यू, पैसा लगाने से पहले जान लीजिए सबकुछ

कंपनी 133-140 रुपये/शेयर के भाव पर अपना IPO लाएगी.

आज से नेचुरल स्टोन प्रोसेसर और क्वार्ट्ज मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ग्लोबल सर्फेसेज (Global Surfaces) का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इसमें 15 मार्च तक पैसा लगाया जा सकता है.

जययुर की इस कंपनी में आपको पैसा लगाने से पहले इसके बारे में सारी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए.

पैसे का इस्तेमाल कहां होगा?

IPO के जरिए जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कंपनी दुबई में अपनी प्रस्तावित फैसलिटी ग्लोबल सरफेस FZE को स्थापित करने में करेगी. कंपनी इस IPO में 85.2 लाख फ्रेश शेयर इश्यू करेगी. प्रमोटर मयंक शाह और श्वेता शाह अपने 25.5 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बाजार में बेचेंगे.

इश्यू साइज का आधा हिस्सा QIBs के लिए रिजर्व है, 35% तक रिटेल निवेशकों के लिए और बाकी 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है. इसके लिए यूनिस्टोन कैपिटल इश्यू का इकलौता बुक रनिंग लीड मैनेजर है. कंपनी के इक्विटी शेयर BSE और NSE दोनों पर ही लिस्ट होंगे

IPO से जुड़ी सारी जानकारी

  • कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड 133-140 रुपये/शेयर का रखा है.

  • IPO में 13 मार्च से 15 मार्च तक पैसा लगाया जा सकता है

  • कंपनी इस IPO में 85.2 लाख फ्रेश शेयर इश्यू करेगी.

  • इसके साथ ही कंपनी के प्रमोटर मयंक शाह और श्वेता शाह अपने 25.5 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बाजार में बेचेंगे.

  • कंपनी इस IPO के जरिए BSE और NSE में लिस्ट होगी.

  • कंपनी के अनुसार, फ्रेश इश्यू से मिले पैसों को कंपनी दुबई में ग्लोबल सर्फेसेज FZE को सेटअप करने में इस्तेमाल करेगी.

  • अपर प्राइस बैंड के जरिए कंपनी 155 करोड़ रुपये इस IPO से जुटाएगी.

  • 2021-2022 में कंपनी का रेवेन्यू 198 करोड़ रुपये रहा था जबकि मुनाफा 35.6 करोड़ रुपये रहा.

कंपनी क्या काम करती है

कंपनी माइनिंग, प्रोडक्शन और इंजीनियरिंग क्वार्ट्ज और नेचुरल स्टोन के एक्सपोर्ट का काम करती है. कंपनी ने 2004 में जयपुर से ग्लोबल स्टोन्स नाम से शुरुआत की थी. इसके बाद कंपनी ने अपना नाम बदलकर ग्लोबल सर्फेसेज लिमिटेड किया और अंतरराष्ट्रीय बाजार में एंट्री की.

जरूर पढ़ें
1 JNK India का IPO खुला, निवेश से पहले जानें ये जरूरी जानकारी
2 FY24 में इन IPOs ने दिया सबसे धमाकेदार रिटर्न, देखें टॉप 10 की लिस्ट
3 भारती हेक्साकॉम का IPO आज से खुला, 4,275 करोड़ रुपये जुटाएगी