US के बैंकिंग संकट का भारतीय बाजार पर क्या होगा असर? कहां हैं निवेश के मौके, जानिए राहुल अरोरा से

'अगर अमेरिकी मार्केट में गिरावट बढ़ती है तो निफ्टी में अधिकतम 5-7% की गिरावट मुमकिन है'

क्या US FED फिर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेगा? अमेरिका और यूरोप के बैंकिंग संकट के काले बादल कब तक छाए रहेंगे? भारतीय बाजारों पर कितना होगा असर? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो हर निवेशक के मन में है. इस सभी सवालों पर BQ Prime हिंदी ने खास बातचीत की मार्केट एक्सपर्ट और निर्मल बंग इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज के CEO राहुल अरोरा से.

राहुल का मानना है कि US में ब्याज दरें बहुत तेजी से 0 से 5% तक पहुंची हैं. अमेरिका में महंगाई दरें अब भी ज्यादा है, ऐसे में US FED की मीटिंग में ब्याज दरों पर क्या फैसला होता है, इस पर नजर बनाए रखना अहम होगा. लेकिन राहुल का कहना है कि अमेरिका के बैंकिंग संकट का भारतीय बाजार पर सीधा असर देखने को नहीं मिलेगा. उनका कहना है कि बाजार में टाइम और प्राइस के हिसाब से कंसोलिडेशन आ चुका है. हालांकि, अगर अमेरिका में तेज गिरावट और ज्यादा बढ़ती है, तो इसका असर भारतीय बाजारों के साथ ग्लोबल बाजारों में भी देखने को मिलेगा और निफ्टी में 5-7% की गिरावट आ सकती है.

भारतीय बाजार में निवेश को लेकर राहुल का कहना है कि सरकार कैपिटल एक्सपेंडिचर की योजना बढ़ा रही है जिससे इंफ्रा और सीमेंट सेक्टर में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है. बाजार में और कौन से सेक्टर हैं जहां निवेश से आपको फायदा मिलेगा, ये जानने के लिए पूरी बातचीत यहां देखें.

जरूर पढ़ें
1 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से मिले-जुले संकेत, ये शेयर रहेंगे फोकस में
2 भीषण गर्मी से टमाटर के दाम में लग सकती है आग, महंगाई बढ़ने की आशंका
3 Rahul Gandhi Portfolio: राहुल गांधी के पास इन 24 कंपनियों के शेयर्स, म्‍यूचुअल फंड्स में भी तगड़ा निवेश!
4 90 Years of RBI: रिजर्व बैंक के 90 साल पूरे होने पर बोले PM मोदी- 'बीता 10 साल तो सिर्फ ट्रेलर है, आगे बहुत कुछ करना बाकी'