Rahul Gandhi Portfolio: राहुल गांधी के पास इन 24 कंपनियों के शेयर्स, म्‍यूचुअल फंड्स में भी तगड़ा निवेश!

10 साल पहले 2014 में राहुल गांधी के पास 9.40 करोड़ रुपये की संपत्ति थी, 2024 में वे 20.39 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.

Source: Rahul Gandhi Social/NDTV Profit/Canva

Rahul Gandhi Portfolio Details: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 20 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की संपत्ति के मालिक हैं और उनकी सालाना कमाई 1 करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा है. पिछले 10 साल में उनकी संपत्ति में 11 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का इजाफा हुआ है. 24 कंपनियों में निवेश के अलावा उन्‍होंने सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड स्‍कीम, PPF और पोस्‍ट ऑफिस स्‍कीम्‍स में भी पैसे लगाए हुए हैं.

ये जानकारियां सामने आई हैं, उनके ताजा चुनावी हलफनामे (Nomination Affidavit) से. लोकसभा चुनाव के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केरल की वायनाड सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है और अपने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति और कमाई का ब्‍यौरा भी दिया है.

10 साल में इतनी बढ़ गई संपत्ति

राहुल गांधी की आय बीते कई वर्षों से हर साल 1 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. वित्त वर्ष 2019 (FY19) में उनकी आय 1,20,37,700 करोड़ रुपये रही थी. इसके बाद FY20 में 1,21,54,470 करोड़ रुपये, FY21 में 1,29,31,110 करोड़ रुपये, FY22 में 1,31,04,970 करोड़ रुपये, जबकि FY23 में उनकी आय 1,02,78,680 रुपये रही.

10 साल पहले 2014 में राहुल गांधी कुल 9.40 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक थे, 2019 में उनकी संपत्ति बढ़ कर 15.88 करोड़ रुपये की हो गई, जबकि अब 2024 में वे 20.39 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.

24 कंपनियों में निवेश, वैल्‍यू 4.4 करोड़ रुपये

शेयर बाजार में भी राहुल गांधी का निवेश है. राहुल गांधी के पास यंग इंडियन के 100 रुपये मूल्य के 1900 इक्विटी शेयर (कुल वैल्‍यू 1,90,000 रुपये) हैं. इसके अलावा उनके पोर्टफोलियो (Rahul Gandhi Portfolio) में 24 कंपनियों के स्टॉक्स हैं, जिनकी वैल्यू वर्तमान में 4.4 करोड़ रुपये है.

उनके पास एशियन पेंट्स, पिडिलाइट और इंफोसिस से लेकर TCS, टाइटन, हिंदुस्‍तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और नेस्‍ले इंडिया जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर हैं. नीचे आप पूरी डिटेल देख सकते हैं.

म्‍यूचुअल फंड में भी तगड़ा निवेश

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सॉवरेन गोल्‍ड बाॅन्‍ड में जो निवेश किया है, उनकी वैल्‍यू 15,21,740 रुपये है. उन्‍होंने पोस्‍ट ऑफिस और PPF के अलावा म्‍यूचुअल फंड में भी निवेश किया है. HDFC के 4 और ICICI के 2 समेत कुल 7 म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम्‍स में उन्‍होंने पैसा लगा रखा है, जिनकी वैल्‍यू आज की तारीख में 3.81 करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा है.

बैंक में 26 लाख, 4.20 लाख के आभूषण भी

अपने चुनावी हलफनामे में राहुल गांधी ने बताया है कि इस समय उनके पास 55 हजार रुपये कैश में हैं, जबकि बैंक खातों में 26.25 लाख रुपये जमा हैं. उन्‍होंने इंश्‍योरेंस पॉलिसी में 61.52 लाख रुपये जमा किए हैं. उनके पास 4.20 लाख रुपये के सोने और अन्‍य आभूषण भी हैं. कुल मिलाकर 9.24 करोड़ रुपये की चल संपत्ति के वे मालिक हैं. इनमें अचल संपत्ति भी जोड़ें तो आंकड़ा 20.39 करोड़ रुपये पहुंच जाता है.

Also Read: आयकर विभाग ने फिर बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किल; ₹1800 करोड़ का नोटिस भेजा, पहले ही अकाउंट फ्रीज और पेनल्टी पर मुश्किलों में घिरी है पार्टी

जरूर पढ़ें
1 राहुल गांधी के 'सूट-बूट की सरकार' वाले तंज पर PM मोदी ने उठाए सवाल, पूछा- 'अदाणी-अंबानी से कांग्रेस ने कितना माल उठाया'
2 Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी ने रायबरेली से दाखिल किया नामांकन
3 Lok Sabha Elections 2024: रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से किशोरी लाल शर्मा लड़ेंगे चुनाव
4 Lok Sabha Elections: दूसरे चरण में शामिल 33% उम्मीदवार करोड़पति, 21% पर आपराधिक मुकदमे दर्ज