महंगे बाजार में कहां मिलेंगे फायदेमंद निवेश के मौके, जानिए राहुल अरोरा से

सीमेंट और केमिकल ऐसे सेक्टर हैं जहां इस साल अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है. हालांकि, कुछ सेक्टर्स ऐसे भी हैं, जिनसे इस साल दूर रहना बेहतर होगा.

Source (BQ Prime)

ग्लोबल मंदी की आहट, बजट की हलचल और आने वाले चुनाव, इस सब के बीच किस दिशा में जाएगा बाजार और कहां बनेंगे निवेश के मौके, इन सभी सवालों का जवाब हर निवेशक ढूंढ रहा है. अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो निवेश से पहले निर्मल बंग सिक्योरिटीज के CEO, राहुल अरोरा (Rahul Arora) की एक्सपर्ट राय को जरूर ध्यान में रखें. राहुल का मानना है कि 2023 का पहला हिस्सा बाजार और इकोनॉमी के लिए चुनौती भरा हो सकता है और GDP ग्रोथ की दर भी 5.5-6% के बीच ही रहेगी.

हालांकि, साल के दूसरे हिस्से में, जब 2024 के चुनाव और करीब होंगे तब सरकार खर्च बढ़ा सकती है. इससे कुछ सेक्टर्स में तेजी देखने को मिलेगी, साथ ही निवेश के कई मौके भी बनेंगे.

बाजार के वैल्यूएशन पर राहुल का कहना है कि फिलहाल बाजार महंगा है. उनका कहना है कि म्यूचुअल फंड मार्केट जैसे-जैसे बढ़ा है, फंड मैनेजर्स ने वो पैसा भरोसेमंद शेयरों में लगाया है, जिस वजह से वैल्यूएशन और महंगे हुए हैं. उनके मुताबिक भारतीय बाजार, ग्लोबल मार्केट के मुकाबले अभी 10-15% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.

फायदेमंद सेक्टर्स को लेकर राहुल का कहना है कि इस साल सीमेंट और केमिकल सेक्टर में निवेश करना एक अच्छा विकल्प है, क्योंकि चुनाव की वजह से इनमें ग्रोथ देखने को मिल सकती है. लेकिन किन सेक्टर्स से बिल्कुल दूर रहने की सलाह है और बजट पर कहां रहेगी राहुल अरोरा की नजर, जानने के लिए पूरा वीडियो यहां देखें.

जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी ने रायबरेली से दाखिल किया नामांकन
2 Rahul Gandhi Portfolio: राहुल गांधी के पास इन 24 कंपनियों के शेयर्स, म्‍यूचुअल फंड्स में भी तगड़ा निवेश!