2030 तक IndiGo अपनी पहुंच को करेगा दोगुना, जानिए इसकी क्षमता

इंडिगो (IndiGo) का देश के डोमेस्टिक एयरलाइंस मार्केट में 60% से अधिक का मार्केट शेयर है.  इंडिगो 88 घरेलू और 33 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अपनी सर्विस देता है. इसके पास 360 से अधिक प्लेन हैं.

Source: X/Indigo

इंडिगो (IndiGo) 2030 तक अपने डोमेस्टिक और अंतरराष्ट्रीय रूट को दोगुना करना चाहता है, साथ ही अपनी लैंडिंग एयरपोर्ट की संख्या को भी दोगुना करना चाहता है. इसके लिए 'ग्राउंडवर्क' किया जा चुका है. ये जानकारी इंडिगो के प्रमुख पीटर एल्बर्स ने दी.

इंडिगो अपने फ्लीट में A321 XLR एयरक्राफ्ट को शामिल करने वाला है जिससे कि इंडिगो की अंतरराष्टीय पहुंच को बढ़ाया जा सके. ये एयरक्राफ्ट 2025 तक इंडिगो में शामिल हो सकता है. XLRs से यूरोप, एशिया के कुछ हिस्सों में,  एथेंस, सियोल, रोम जैसी जगहों के लिए उड़ानें शुरू की जाएगी.

इंडिगो के प्रमुख एल्बर्स के मुताबिक, अगले वित्त वर्ष में उनका लक्ष्य एयरलाइन की क्षमता को दोगुना करना है, इसके लिए हर हफ्ते एक प्लेन अपने फ्लीट में बढ़ाते रहेंगे. एयरलाइन ने 900 से ज्यादा प्लेन का ऑर्डर दिया हुआ है.

सप्लाई चेन और प्रैट एंड व्हिटनी इंजन क्राइसिस पर चर्चा करते हुए एल्बर्स ने बताया कि कई तरह के राहत उपाय किए जा रहे हैं जिससे ग्राउंड पर स्थिति 'स्थिर' है.

इंडिगो की क्षमता

इंडिगो 17 सालों से भारत के एयरलाइन मार्केट में है और देश के डोमेस्टिक एयरलाइंस मार्केट में 60% से अधिक का मार्केट शेयर है.  इंडिगो 88 घरेलू और 33 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अपनी सर्विस देता है. इसके पास 360 से अधिक प्लेन हैं.

इंडिगो वर्तमान में  तुर्की एयरवेज, ब्रिटिश एयरवेज, कतर एयरवेज, अमेरिकन एयरलाइंस, KLM-एयर फ्रांस, क्वांटास, जेटस्टार और वर्जिन अटलांटिक के साथ कोड शेयर करता है.

कोड शेयरिंग के माध्यम से एक एयरलाइन, कोडशेयर पार्टनर एयरलाइन के प्लेन पर भी अपने यात्रियों का टिकट बुक कर सकता है जिससे यात्री को बिना किसी समस्या के यात्रा कराई जा सके.

दिसंबर 2023 में इंडिगो ने घोषणा की कि उसने एक साल में 100 मिलियन लोगों को यात्रा कराई है. ऐसा करने वाली इंडिगो पहली एयरलाइन बन गई. इंडिगो प्रमुख एल्बर्स के मुताबिक रोजाना उड़ान के मामले में इंडिगो दुनिया में दुनिया में सातवें नंबर की एयरलाइन है.

पटरी पर लौटा बिजनेस

कोरोना महामारी की चपेट में आने के बाद, इंडिगो ने अपने बिजनेस को वापस पटरी पर लाया है और पिछले पांच तिमाही में कंपनी प्रॉफिट में बनी हुई है. साथ ही 2023 दिसंबर तिमाही में नेटवर्थ भी पॉजिटिव हो गई है.

जरूर पढ़ें
1 इंडिगो खरीदेगी वाइड बॉडी विमान, एयरलाइन ने दिए 30 एयरबस A350-900 एयरक्राफ्ट के ऑर्डर