इंडिगो खरीदेगी वाइड बॉडी विमान, एयरलाइन ने दिए 30 एयरबस A350-900 एयरक्राफ्ट के ऑर्डर

नए विमान के आने से इंडिगो एयरलाइन लंबी दूरी की उड़ानें भी शुरू कर सकेगी.

Source: X/Indigo

इंडिगो ने एयरबस को 30 A350-900 विमानों का ऑर्डर दिया है. एयरलाइन की वाइड बॉडी विमान की ये पहली खरीद है. इंडिगो का लक्ष्य 2030 तक अपनी क्षमता को दोगुना करना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने नेटवर्क का विस्तार करना है. इस साथ, इंडिगो ने 70 अतिरिक्त A350 विमानों के परचेज राइट के लिए भी साइन किया है.

नए विमान के आने से इंडिगो एयरलाइन लंबी दूरी की उड़ानें भी शुरू कर सकेगी. जिसमें, भारत से अमेरिका की सीधी उड़ान भी शामिल हैं. इस विमान के आने से इंडिगो, एयर इंडिया और विस्तारा के साथ कम्पीट करेगी.

बता दें, पिछले साल, इंडिगो ने एयरबस के साथ 500 विमानों के सौदे की घोषणा की थी, जो कि विमान खरीद की हिस्ट्री में एक रिकॉर्ड था. भारत में सबसे ज्यादा 60% मार्केट शेयर इंडिगो के पास है.

Also Read: 2030 तक IndiGo अपनी पहुंच को करेगा दोगुना, जानिए इसकी क्षमता

क्या है इंडिगो का प्लान?

इंडिगो ने बताया कि एयरलाइन ने 30 एयरबस A350-900 विमानों के लिए ऑर्डर देने पर सहमति व्यक्त की, जो कि इंडिगो को अपने नेटवर्क का विस्तार करने में सक्षम बनाएगा. इंडिगो इस डील से विभिन्न भारतीय महानगरों से, दुनिया से जुड़ने में सक्षम होगा. इन विमानों रोल्स रॉयस के ट्रेंट XWB इंजन मिलेंगे.

2027 से शुरू होगी डिलीवरी

इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स ने कहा कि आज का ऐतिहासिक क्षण इंडिगो के लिए एक नया अध्याय है. ये एयरलाइन और भारतीय विमानन के भविष्य को भी आकार देगा. हम भारत की पसंदीदा एयरलाइन होने और अपने ग्राहकों को भारत में और अन्य जगहों पर कनेक्टिविटी प्रदान करने पर गर्व करते हैं. ये भारत के डेवलपमेंट और एयरबस के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी में इंडिगो के विश्वास और प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है.

कंपनी ने ये भी बताया कि विमानों की डिलीवरी अब से तीन साल बाद, 2027 में शुरू होने की उम्मीद है.

जरूर पढ़ें
1 एयर इंडिया एक्सप्रेस के 300 क्रू मेंबर्स छुट्टी पर गए, कई फ्लाइट्स कैंसिल, सरकार ने मांगी रिपोर्ट
2 नरेश गोयल: कंगाली से बुलंदी और बुलंदी से बर्बादी तक का सफर! जेट एयरवेज की पूरी कहानी
3 2030 तक IndiGo अपनी पहुंच को करेगा दोगुना, जानिए इसकी क्षमता