Vodafone Idea के FPO में बड़ा निवेश करेंगे GQG और फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स

इस FPO में दोनों विदेशी इन्वेस्टर्स कितना निवेश करेंगे, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

Source: NDTV Profit

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) का फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) आने वाला है. 18,000 करोड़ रुपये के इस FPO में GQG पार्टनर्स और फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स बड़ा निवेश कर सकते हैं. मामले से जुड़े लोगों ने NDTV Profit को इस बात की जानकारी दी.

इस FPO में दोनों विदेशी इन्वेस्टर्स कितना निवेश करेंगे, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं दी गई है. GQG पार्टनर्स ने भारी गिरावट के बीच अदाणी ग्रुप के शेयरों में निवेश करके बाजार में हलचल पैदा कर दी थी. इस निवेश में GQG पार्टनर्स ने काफी पैसा बनाया है.

हाल ही में, टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी वोडाफोन आइडिया के रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के जरिए 18,000 करोड़ रुपये का FPO लाने की जानकारी मिली.

Also Read: वोडाफोन आइडिया 18 अप्रैल को लॉन्च करेगी 18,000 करोड़ रुपये का FPO, NDTV प्रॉफिट की खबर पर मुहर

कंपनी की 11 अप्रैल को हुई बोर्ड बैठक में जिन रिजोल्यूशन को पास किया गया. इसके मुताबिक,

  • बोर्ड ने बोली/ ऑफर को खोलने की तारीख 18 अप्रैल को मंजूरी दी

  • बोर्ड ने बोली/ ऑफर को बंद करने तारीख 22 अप्रैल को मंजूरी दी

  • एंकर निवेशकों के लिए बोली/ऑफर लाने की तारीख 16 अप्रैल होगी

लेखक Smriti Chaudhary
जरूर पढ़ें
1 Vodafone Idea FPO: GQG, फिडेलिटी और रेडव्हील जैसे दिग्गजों ने किया निवेश
2 Vodafone Idea 6-9 महीने में शुरू करेगी 5G सेवाएं, आगे चलकर 40% रेवेन्यू 5G से आने की उम्मीद
3 Vodafone Idea के FPO का फ्लोर प्राइस 10 रुपये/शेयर तय, 18 अप्रैल को होगा लॉन्च