एंबेसी REIT चार साल में 3,800 करोड़ रुपये का करेगी निवेश, ऑफिस कॉम्पलैक्स के निर्माण पर करेगी खर्च

ये कंपनी की रेंटल पोर्टफोलियो को बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है. कंपनी प्रीमियम वर्कस्पेस की डिमांड को लेकर बुलिश है.

Source: Company Website

एंबेसी ऑफिस पार्क्स REIT (Embassy Office Parks REIT) अगले चार साल में अपने मौजूदा ऑफिस कॉम्पलैक्स को पूरा करने के लिए 3,800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक ये कंपनी की रेंटल पोर्टफोलियो (Rental Portfolio) को बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है. कंपनी प्रीमियम वर्कस्पेस की डिमांड को लेकर बुलिश है.

एंबेसी REIT भारत की पहली पब्लिकली लिस्टेड रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) है. इसके मौजूदा समय में बेंगलुरू, मुंबई, पुणे और दिल्ली-NCR में कुल मिलाकर 365 लाख स्कॉयर फीट ऑफिस स्पेस है.

बेंगलुरू में कंपनी का बड़ा प्रोजेक्ट

एंबेसी REIT के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर अरविंद मैया ने कहा कि कंपनी का कारोबार मजबूत हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए कंपनी बेंगलुरू में 61 लाख स्कॉयर फीट प्रीमियम ऑफिस स्पेस का निर्माण कर रही है. इसका मकसद ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (GCCs) और घरेलू कंपनियों की बढ़ती मांग को पूरा करना है.

इसके अलावा मैया ने कहा कि कंपनी ने एंबेसी स्पलेंडेड टेकजोन (ESTZ) को खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. ये एक ग्रेड ए बिजनेस पार्क है जिसे कंपनी स्पॉन्सर एंबेसी ग्रुप से 1,269 करोड़ रुपये की एंटरप्राइज वैल्यू पर खरीदेगी.

कर्ज के जरिए जुटाया जाएगा निवेश का पैसा

PTI को इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि हम मौजूदा समय में 61 लाख ग्रेड ए ऑफिस स्पेस का निर्माण कर रहे हैं. ये अगले चार साल में पूरा हो जाएगा.

जब उनसे 61 लाख स्कॉयर फीट स्पेस को बनाने की कुल लागत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम पहले ही कुछ राशि का निवेश कर चुके हैं. इन ऑफिस बिल्डिंग्स को पूरा करने के लिए निर्माण की बकाया लागत करीब 3,800 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. कंपनी मुख्य तौर पर निवेश की फंडिंग डेट के जरिए करेगी.

Also Read: एंबेसी ऑफिस पार्क्स REIT पर ब्रोकरेज बुलिश, जेफरीज, HSBC ग्लोबल ने दी खरीदारी की रेटिंग

जरूर पढ़ें
1 Mahindra & Mahindra का एकमात्र फोकस SUVs पर: अनीश शाह
2 ब्रुकफील्ड भारती ग्रुप की 4 एसेट्स में 50% खरीदेगी हिस्सेदारी, जानिए कितने करोड़ में होगी डील?
3 वॉलमार्ट में सैकड़ों कर्मचारियों की होगी छंटनी! रिमोट जॉब वालों को बुलाया ऑफिस: सूत्र
4 पोस्ट ऑफिस की हर योजना में नहीं मिलता 80C का बेनेफिट! टैक्स सेविंग के लिए इन स्कीम्स में करें निवेश