कोल इंडिया के शेयरों में आई 6 महीने में सबसे बड़ी गिरावट, आज से खुला है OFS

Coal India का OFS नॉन-रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए आज से खुला है. रिटेल निवेशक इसे कल यानी 2 जून से सब्सक्राइब कर सकेंगे.

Source: Company Website

कोल इंडिया (Coal India) का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) आज से खुला है. इस OFS के जरिए सरकार अपनी 3% हिस्सेदारी यानी कुल 18.48 करोड़ शेयर बेचेगी.

इस खबर के बाद से कोल इंडिया के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. कोल इंडिया के शेयर इंट्राडे में 4.8% गिरकर 229.55 रुपये तक फिसल गए. कोल इंडिया के शेयरों में ये 6 महीने में सबसे बड़ी गिरावट है.

ये OFS नॉन-रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए आज से खुला है, लेकिन रिटेल निवेशक इसे कल यानी 2 जून से सब्सक्राइब कर सकेंगे. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, OFS के लिए फ्लोर प्राइस 225 रुपये/शेयर का तय किया गया है, जो बुधवार, 31 मई की क्लोजिंग प्राइस से 6.72% के डिस्काउंट पर है.

Also Read: बढ़ने वाला है आपका बिजली का बिल! कोल इंडिया ने महंगा किया कोयला, जानिए कितना बढ़ेगा रेट

कोल इंडिया ने एक्सचेंज फाइलिंग में ये भी बताया है कि शुरुआत में सरकार बेस ऑफर साइज के तहत 9.24 करोड़ शेयर यानी 1.5% हिस्सा बेचेगी. हालांकि ओवरसब्सक्रिप्शन होने की स्थिति में सरकार अतिरिक्त 9.24 करोड़ शेयर बेचेगी यानी कुल 3% हिस्सेदारी बेची जा सकेगी.

Also Read: 4 दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक, निफ्टी 18,550 के नीचे बंद; RIL, एक्सिस बैंक 2% टूटा

जरूर पढ़ें
1 HSBC Flash PMI: निजी सेक्टर हुआ मजबूत, आउटपुट जून 2010 के बाद रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा
2 MSCI इंडिया इंडेक्स में शेयर जुड़ने से आएगा 2.7 बिलियन डॉलर का इनफ्लो, ये 18 स्टॉक्स होंगे शामिल
3 महाराष्ट्र सरकार बनी मुंबई की ऐतिहासिक एयर इंडिया बिल्डिंग की नई मालिक, केंद्र से मिली मंजूरी