अमेरिकी बैंकिंग दिग्गज सिटीग्रुप ने RBL बैंक और साउथ इंडियन बैंक में किया निवेश

सिटीग्रुप ग्लोबल (Citigroup) ने RBL बैंक के 255.4 रुपये प्रति शेयर के भाव से 171 करोड़ रुपये के 66.97 लाख शेयर खरीदे. वहीं साउथ इंडियन बैंक के 28.78 रुपये के भाव में, 1.76 करोड़ शेयर यानी 0.84% हिस्सेदारी खरीदे.

Source: Vijay Sartape/NDTV Profit

अमेरिकी बैंकिंग दिग्गज सिटीग्रुप (Citigroup) ने सोमवार को ओपन मार्केट से RBL बैंक (RBL Bank Ltd.) और साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank Ltd.) में शेयर खरीदे. दरअसल मॉरीशस के एक फंड मैनेजमेंट कंपनी ने अपने शेयर बेचे थे, जिसे सिटीग्रुप ने खरीदे हैं.

सिटीग्रुप ग्लोबल ने RBL बैंक में, 255.4 रुपये प्रति शेयर के भाव में 171 करोड़ रुपये के 66.97 लाख शेयर खरीदे. ये 1.11% इक्विटी शेयर हैं. बता दें कि RBL बैंक में विदेशी निवेशकों की  28.26% हिस्सेदारी है.

वहीं सिटीग्रुप ने 28.78 रुपये के भाव से साउथ इंडियन बैंक के 1.76 करोड़ शेयर यानी 0.84% हिस्सेदारी खरीदी. ये डील कुल 50.8 करोड़ रुपये में हुई. मार्च तक साउथ इंडियन बैंक 14.99% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी थी.

सोमवार को RBL बैंक 0.37% की बढ़त के साथ बंद हुआ वहीं साउथ इंडियन बैंक के शेयरों में 3.25% की गिरावट दर्ज की गई.

जरूर पढ़ें
1 SBI Q4 Results: बैंक ने जारी किए शानदार नतीजे, मुनाफे में 24% का उछाल
2 ICICI Bank Q4 Results: मुनाफा 17% बढ़कर 10,708 करोड़ रुपये, नेट NPA घटकर 0.42% पर आया
3 ICICI बैंक को 17,000 नए क्रेडिट कार्ड्स में मिली खामियां, डिजिटल चैनल्स पर गलत यूजर्स से की मैपिंग
4 Axis Bank Q4 Results: 7,130 करोड़ रुपये का मुनाफा, NPA भी कम हुआ