NDTV ने पूर्व SEBI अध्यक्ष UK सिन्हा और बिजनेस लीडर दीपाली गोयनका को एडिश्नल डायरेक्टर नियुक्त किया

अदाणी ग्रुप के पूर्ण स्वतंत्रता और पेशेवर रवैये के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए UK सिन्हा और दीपाली गोयनका को NDTV के एडिश्नल डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया गया है.

Source: Twitter & gajacapital.com

NDTV ने बोर्ड में दो नए डायरेक्टर्स की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. NDTV ने पूर्व SEBI अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिन्हा (Upendra Kumar Sinha) और वेलस्पन इंडिया की CEO दीपाली गोयनका (Dipali Goenka) को एडिश्नल डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया है. आपको बता दें, ये नियुक्ति 2 साल के लिए रहेगी.

इन नियुक्तियों पर NDTV के डायरेक्टर संजय पुगलिया ने कहा, 'मुझे UK सिन्हा और दीपाली गोयनका का बोर्ड में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. वे अपने क्षेत्र में बेहद सम्माननीय लीडर हैं और NDTV को बिजनेस और कॉरपोरेट गवर्नेंस में उनके गहरे ज्ञान और समृद्ध अनुभव का काफी फायदा मिलेगा.'

उपेंद्र कुमार सिन्हा ने 2011 से 2017 के बीच 6 वर्षों तक लिए SEBI अध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी संभाली है. उनके नेतृत्व में सेबी ने कई जरूरी सुधार किए. इनमें टेकओवर कोड, विदेशी पोर्टफोलियो इन्वेस्टर, ऑल्टरनेट इन्वेस्टमेंट फंड्स, रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (REITs), इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvITs) जैसे क्षेत्रों में किए गए सुधार शामिल हैं. SEBI के चेयरमैन बनने से पहले वे 6 साल तक, UTI एसेट मैनेजमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में प्रेसिडेंट और MD भी रहे. इससे पहले, वे वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव थे.

वहीं, दीपाली गोयनका वेलस्पन इंडिया लिमिटेड की CEO और MD हैं. दीपाली को फोर्ब्स मैगजीन ने एशिया और भारत की सबसे शक्तिशाली महिलाओं में से एक के रूप में चुना है. वे हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में 'इंस्पायर सीरीज' की स्पीकर रह चुकी हैं. उन्हें बिजनेसवर्ल्ड ने सबसे प्रभावशाली महिला बिजनेस लीडर के रूप में चुना था.

जरूर पढ़ें
1 पीरामल एंटरप्राइजेज को SEBI ने जारी की चेतावनी, श्रीराम फाइनेंस में हिस्सेदारी बेचने को लेकर एक्शन
2 इस साल ‘भारत की समस्त महिलाओं‘ को मिला NDTV’s ‘इंडियन ऑफ द ईयर’ सम्मान