ChatGPT में आई गड़बड़ी, OpenAI ने पूरे दिन बंद रखी सर्विस, जानिए क्या है मामला

OpenAI के एक प्रवक्ता ने ब्लूमबर्ग को बताया कि टाइटल यूजर्स-इतिहास साइडबार में दिखाई दे रहे थे जो आमतौर पर ChatGPT वेबपेज के बाईं ओर दिखाई देते हैं.

Source: Canva

दुनिया भर में तहलका मचा रही ChatGPT को OpenAI ने सोमवार को अस्थायी रूप से कुछ समय के लिए बंद कर दिया था. कंपनी का कहना है कि कुछ रिपोर्ट्स मिलीं थी, जिसमें ये निकलकर सामने आया कि एक बग है, जिसकी वजह से कुछ यूजर्स दूसरे यूजर्स के टाइटल्स को देख सकते हैं और चैट हिस्ट्री भी देख सकते हैं.

Source: Canva
Source: Canva

OpenAI के एक प्रवक्ता ने ब्लूमबर्ग को बताया कि टाइटल यूजर्स-इतिहास साइडबार में दिखाई दे रहे थे जो आमतौर पर ChatGPT वेबपेज के बाईं ओर दिखाई देते हैं. प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी की ओर से इन रिपोर्ट्स को देखने के बाद चैटबॉट को अस्थायी रूप से निष्क्रिय कर दिया गया. दूसरे यूजर्स की बातचीत की चीजें दिखाई नहीं दे रही थीं.

प्रवक्ता ने कहा कि एक अज्ञात ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर में एक बग इस समस्या का कारण बना है, कंपनी अब भी सही कारणों की जांच कर रही है. ChatGPT सोमवार रात फिर से ऑनलाइन हुआ, हालांकि सोमवार की देर रात पैसिफिक समय के मुताबिक यूजर्स की चैट हिस्ट्री गायब रहीं.

Source: Canva
Source: Canva

'हिस्ट्री अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं है,' ये मैसेज वहां पर आ रहा था जहां यूजर्स के ChatGPT के सवाल और उसके जवाब आम तौर पर रहते हैं. 'हम इस सुविधा को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं. इसके बाद सोमवार देर रात को एक बयान जारी हुआ, जिसमें प्रवक्ता ने बताया कि ChatGPT दोबारा ऑनलाइन हो गया है, हम चैट हिस्ट्री को भी फिर से ऑनलाइन करने पर काम कर रहे हैं'

जरूर पढ़ें
1 पेटीएम के लिए राहत की खबर! PSP बैंकों में यूजर्स को ट्रांसफर करने के लिए मिली NPCI से मंजूरी
2 Income Tax: गलत HRA क्लेम वालों के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग की मुहिम! CBDT ने खुद बताई सच्चाई