आज से आम आदमी के लिए Digital Currency, जानिए UPI से कैसे है अलग

CBDC या डिजिटल रुपया कैश का ही इलेक्ट्रॉनिक रूप है. जैसे आप नकद में लेन-देन करते हैं, ठीक वैसे ही डिजिटल रुपी के जरिए भी कर पाएंगे. इसमें कोई अड़चन नहीं है.

Source: BQ Prime

आज से देश के चुनिंदा शहरों में, रिटेल के लिए डिजिटल करेंसी का पहला पायलट प्रोजेक्ट शुरू हो गया है. फिलहाल इसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, और भुवनेश्वर में लॉन्च किया गया है. पायलट प्रोजेक्ट में 4 बैंक शामिल हैं- SBI, ICICI बैंक, IDFC बैंक और यस बैंक.

CBDC या सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी एक लीगल टेंडर होगा. इसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से कानूनी मुद्रा माना जाएगा. इसे कैश की तरह समझिए, जिसमें कैश की खूबी तो होंगी लेकिन खामी नहीं. 

इससे पहले 1 नवंबर से, थोक इस्तेमाल के लिए डिजिटल रूपी का पायलट पहले ही शुरू हो चुका है. 

ये Digital Rupee है क्या ?

CBDC या डिजिटल रुपया कैश का ही इलेक्ट्रॉनिक रूप है. जैसे आप नकद में लेन-देन करते हैं, ठीक वैसे ही डिजिटल रुपी के जरिए भी कर पाएंगे. इसमें कोई अड़चन नहीं है. डिजिटल रुपया एक खास वॉलेट में आपके फोन में स्टोर रहेगा. इसके जरिए आप P2P (Person to Person) या P2M (Person to Merchant) ट्रांजैक्शन कर पाएंगे. यानी किसी व्यक्ति या दुकानदार को आसानी से पैसे भेज पाएंगे. साथ ही, ये ठीक पेपर करेंसी की तरह 2000, 500, 200, 100, 50 और बाकी डेनोमिनेशन में जारी किया जाएगा.

Source: Canva
Source: Canva

क्या ये UPI से अलग है?

बिल्कुल, यह कई मायनों में अलग है. UPI के लिए आपके बैंक अकाउंट में पेपर करेंसी होना जरूरी है. हालांकि, डिजिटल रूपी के लिए बैंक खाता होना जरूरी है नहीं है. आप कैश के जरिए, सीधे वॉलेट में ई-रूपी पा सकते हैं. डिजिटल रूपी के इस्तेमाल से आपकी पर्सनल डिटेल्स भी पूरी तरह सुरक्षित रहेंगी. इसका सीधा मतलब है कि फ्रॉड की कम संभावना और कम जोखिम. लेन-देन को सरल बनाकर, जनता का विश्वास बरकरार रखने में भी मदद मिलेगी.

UPI या लेन-देन के दूसरे ऑनलाइन माध्यम जहां अपनी सेवाओं के लिए काफी रकम वसूलते हैं, CBDC के इस्तेमाल से यह चार्ज काफी कम हो जाएगा. यहां तक कि इंटरनेशनल ट्रॉन्जैक्शन भी बहुत कम कीमत में किया जा सकेगा. 

ध्यान रहे

इस डिजिटल रूपी को वॉलेट में रखने पर आपको कोई ब्याज नहीं मिलेगा. ठीक वैसे ही जैसे आपके वॉलेट में पड़े कैश पर आपको कोई ब्याज नहीं मिलता. हालांकि, आप ई-रुपी के जरिए डिपॉजिट करने जैसी सुविधाओं का फायदा लिया जा सकता है.

जरूर पढ़ें
1 RBI ने बजाज फाइनेंस के ई-कॉम और इंस्टा EMI कार्ड से प्रतिबंध हटाया, शेयर 8% चढ़ा
2 UPI के जमाने में भी खूब बढ़ रहा कैश लेनदेन, ATM से पैसे निकालने में ये राज्‍य हैं आगे! बढ़ानी होंगी मशीनें
3 UPI का दायरा बढ़ा, अब PPI होल्डर्स भी कर सकेंगे थर्ड पार्टी UPI ऐप्स से पेमेंट