BQ Exclusive: 30 सितंबर के बाद बैंक नहीं बदलेंगे ₹2000 के नोट, जाना होगा RBI ऑफिस

30 सितंबर की डेडलाइन आगे नहीं बढ़ाई जाएगी, 2,000 के नोट एक्सचेंज या जमा करने के लिए आपको RBI के दफ्तर जाना पड़ सकता है.

Source: Canva

2000 रुपये के नोटों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. इसके लीगल टेंडर पर सबसे बड़ी कन्फ्यूजन दूर हो गई है. 30 सितंबर के बाद भी ये नोट कानूनी तौर पर वैध बने रहेंगे. हालांकि इन नोटों को बैंकों में डिपॉजिट या एक्सचेंज नहीं किया जा सकेगा. इन्हें बदलवाने के लिए RBI के ऑफिस जाना होगा. एक अधिकारी ने पहचान जाहिर न करने की शर्त पर ये जानकारी दी है.

BQ Prime को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार, 30 सितंबर के बाद RBI के ऑफिस में 2000 के नोट बदलवाए जा सकेंगे. अधिकारी ने कहा कि समय-सीमा के बाद लोगों को 2,000 रुपये की करेंसी में लेन-देन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

इस संबंध में RBI को ईमेल किए गए BQ Prime के सवालों का तत्काल जवाब नहीं मिला है.

बैंकों के लिए डेडलाइन 30 सितंबर

30 सितंबर के बाद लोग 2000 के नोटों को बैंक में नहीं बदल सकेंगे. जानकारी के अनुसार, बैंक 2000 के नोटों को 30 सितंबर तक ही स्वीकार करेंगे. यानी 2000 रुपये के नोटों को बैंकों में जमा करने या बदलवाने की डेडलाइन 30 सितंबर है. बैंकों में 2000 के नोट डिपॉजिट या एक्सचेंज करने के लिए 30 सितंबर की डेडलाइन एक्सटेंड नहीं होगी.

अधिकारी ने कहा है कि 2,000 रुपये के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे, लेकिन ऐसी संभावना है कि बैंक 30 सितंबर के बाद डिपॉजिट या एक्सचेंज की सुविधा नहीं दे पाएंगे. लीगल टेंडर स्टेटस का मतलब है कि अगर लोग 2,000 रुपये के नोट को एक्सचेंज करना चाहते हैं तो उन्हें 2,000 रुपये के नोट का पूरा मूल्य मिल सकता है.

Also Read: आज से ₹2000 के नोटों को बदलने की शुरुआत, बैंक जाने से पहले यहां दूर कर लें डिपॉजिट-एक्सचेंज से जुड़ी सारी कन्फ्यूजन

क्लीन नोट पॉलिसी के तहत बड़ा फैसला

RBI ने बीते शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की. इसे नोटबंदी नहीं, बल्कि 'क्लीन नोट पॉलिसी' के तहत लिया गया फैसला ​बताया. RBI ने कहा, '30 सितंबर तक इन नोटों को बैंकों में जमा या एक्सचेंज कराया जा सकता है.' इस संबंध में बैंकों के लिए गाइडलाइंस भी जारी की.

मंगलवार से 2000 रुपये के नोटों को बदलने की शुरुआत हो गई है. इन नोटों को आप या तो अपने अकाउंट में जमा करा सकते हैं या​ फिर एक्सचेंज करा सकते हैं. हालांकि RBI के निर्देश पर बैंकों में शुरू इस एक्सचेंज फैसिलिटी को बहुत ज्यादा ग्राहक नहीं मिल रहे हैं. ज्यादातर बैंकों की शाखाओं में 2,000 रुपये के नोटों को बदलवाने के लिए बड़ी संख्या में ग्राहक नहीं दिखे.

Also Read: 'अफरातफरी में बैंक की ओर न भागें, आपके पास 4 महीने हैं', ₹2000 के नोट बदलने पर बोले शक्तिकांता दास

जरूर पढ़ें
1 The Godrej Story: स्वदेशी आंदोलन से मिली रफ्तार, ताला-साबुन से ऊंची इमारतों तक का सफर; ऐसे खड़ा हुआ गोदरेज ग्रुप
2 UPI के जमाने में भी खूब बढ़ रहा कैश लेनदेन, ATM से पैसे निकालने में ये राज्‍य हैं आगे! बढ़ानी होंगी मशीनें
3 RBI की कार्रवाई का असर, 10% से ज्यादा टूटा कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर
4 'RBI प्रतिबंधों का कामकाज पर कोई बड़ा असर नहीं होगा', रिजर्व बैंक के एक्शन के बाद कोटक महिंद्रा बैंक की सफाई