मारुति सुजुकी ने 25,000 रुपये तक बढ़ाए गाड़ियों के दाम, शेयर 1.5% से ज्यादा टूटा

ये बदलाव 10 अप्रैल 2024 यानी आज से लागू हो गया.

Source: Reuters

भारत की दिग्गज ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अपनी कुछ गाड़ियों के दाम में 25 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. ये बदलाव 10 अप्रैल 2024 यानी आज से लागू हो गया.

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग को दी गई जानकारी में बताया कि उसने ग्रैंड विटारा सिग्मा के कुछ वेरिएंट की कीमतों में 19 हजार रुपये और स्विफ्ट गाड़ियों की कीमतों में 25 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है.

इससे पहले भी बढ़ चुकी हैं कीमतें

मारुति ने इसके पहले 16 जनवरी 2024 को सभी मॉडल्स की कीमत में 0.45% की बढ़ोतरी की थी. इसके पहले कंपनी ने 1 अप्रैल 2023 को सभी मॉडल्स की कीमत में 0.8% की बढ़ोतरी की थी.

टाटा मोटर्स ने भी बढ़ाए गाड़ियों के दाम

टाटा मोटर्स ने 1 अप्रैल 2024 से सभी कमर्शियल व्हीकल की कीमत में अधिकतम 2% की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था. कंपनी ने बढ़ती इनपुट कॉस्ट का हवाला देते हुए गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी की थी. ये बदलाव सभी कमर्शियल व्हीकल में लागू हो गया था और हर मॉडल और वेरिएंट के लिए कीमतों में अलग बढ़ोतरी की गई थी.

क्यों बढ़ रहीं कीमतें?

गाड़ियों की कीमत बढ़ने के पीछे बड़ी वजह इनपुट कॉस्ट की रहती है. आमतौर पर व्हीकल कंपनियां बढ़ती इनपुट कॉस्ट को कारण बताते हुए गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी करती हैं.

टाटा मोटर्स ने अप्रैल 2024 में, अक्टूबर 2023 में और अप्रैल 2023 में गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी की थी. कंपनी ने अप्रैल 2023 में BS6 फेज II उत्सर्जन नियमों का पालन करने के लिए गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया था.

Source: NSE
Source: NSE

मारुति सुजुकी शेयर बुधवार को 1.5% से ज्यादा टूट गया. इंट्राडे में ये 12,600.90 के निचले स्तर तक पहुंच गया. फिलहाल, ये 1.56% टूटकर 12,687 पर कारोबार कर रहा है.

Also Read: मारुति ने तत्काल प्रभाव से बढ़ाई गाड़ियों की कीमतें

जरूर पढ़ें
1 अप्रैल में नॉन-वेज थाली हुई सस्ती, पर वेज थाली के बढ़े दाम, जानिए वजह!
2 AMFI April: अप्रैल में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश 16% कम हुआ, स्मॉलकैप में जमकर आया निवेश
3 INDIA Manufacturing PMI: अप्रैल में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की गति थोड़ी धीमी, फिर भी बना सबसे तेज सुधार का रिकॉर्ड
4 रिकॉर्ड तेजी के बावजूद FPIs का क्यों हुआ मोह भंग? अप्रैल में भारतीय बाजार से निकाले 8,671 करोड़ रुपये
5 April GST Collection: GST कलेक्शन ने तोड़े सारे पुराने रिकॉर्ड, अप्रैल में पहली बार पहुंचा 2 लाख करोड़ रुपये के पार