Maruti Jimny Launch: दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई 5 दरवाजों वाली 'जिम्नी', शुरुआती कीमत ₹12.74 लाख

महिंद्रा की थार को टक्कर वाली SUV 'मारुति जिम्नी' को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था.

Source: NEXA

Maruti Jimny Launch: मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India Ltd.) ने बुधवार को अपनी दमदार ऑफ-रोड SUV मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) को लॉन्च कर दिया है. गाड़ियों के शौकीनों को लंबे समय से 5 दरवाजों वाली इस Maruti Jimny का इंतजार था.

BSE यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में फाइलिंग के दौरान कंपनी ने इस कार की कीमत और इसके फीचर्स पर से पर्दा उठा दिया है. Maruti Jimny की शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 15.05 लाख रुपए तय की गई है.

ये कार आपको 7 कलर ऑप्शन्स में मिलेगी. ब्लैक रूफ के साथ सिजलिंग रेड, ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ काइनेटिक येलो कलर, ब्लूइश ब्लैक, नेक्सा ब्लू, ग्रेनाइट ग्रे, सिजलिंग रेड और पर्ल आर्कटिक व्हाइट.

₹960 करोड़ का इन्वेस्टमेंट

मारुति सुजुकी, ग्लोबली 3 दरवाजों वाले मॉडल बेचता है. इसने पहली बार 5 दरवाजे वाला संस्करण लॉन्च किया है. 5 दरवाजों वाली इस कार को डेवलप करने के लिए मारुति ने 960 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया है.

मारुति सुजुकी ने दुनिया भर के 199 देशों और अन्य क्षेत्रों में जिम्नी की 32 लाख से अधिक यूनिट्स बेची हैं. कंपनी को उम्मीद है कि SUV सेगमेंट में टॉप पो​जीशन हासिल करने के लिए अन्य मॉडल्स जैसे ब्रेजा, फ्रोंक्स और ग्रैंड विटारा के साथ जिम्नी भी बेहद अहम साबित होगी.

Maruti Jimny के फीचर्स

मारुति जिम्नी के फीचर्स की बात करें तो मारुति की इस SUV में 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया है जो 150PS की पावर और 134Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उतारी गई है.

इसमें आपको चार सीटें मिलेंगी. इस SUV में रिक्लाइनेबल फ्रंट सीट दिए गए हैं. साथ ही आयताकार डैशबोर्ड, गोलाकार एसी वेंट, रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल मिलेगा. इस कार में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा.

Source: NEXA
Source: NEXA

सेफ्टी का पूरा ध्यान!

जिम्नी के 'सेफ्टी फीचर्स' की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग दिए गए हैं. इसके अलावा EBD के साथ ABS, ESP, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, स्पीड अलर्ट, रियर व्यू कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट मिलेंगे. वहीं, AllGrip Pro फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलेगा.

Auto Expo 2023 में दिखी थी पहली झलक

महिंद्रा की थार (Thar) को टक्कर वाली मारुति सुजुकी की इस SUV 'मारुति जिम्नी' को इसी साल जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था. इस कार से पर्दा उठने के बाद से ही ग्राहकों के लिए इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई थी.

Source: NEXA
Source: NEXA

लोगों को भा रहा बोल्ड लुक

Maruti Jimny का बोल्ड लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है. कार की साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 3,985 MM और हाइट 1,720 MM है. वहीं, इसके ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो वो 210 MM, जबकि इसका व्हीलबेस 2,590 MM है, जो महिंद्रा की थार से ज्यादा है.

Also Read: Auto Retail Sales: मई में खूब बिकीं गाड़ियां, रिटेल बिक्री 10% बढ़ी, EVs ने पकड़ी रफ्तार: FADA

जिम्नी के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत

  • Zeta MT वेरिएंट की कीमत 12.74 लाख रुपये

  • Zeta AT वेरिएंट की कीमत 13.94 लाख रुपये

  • Alpha MT मॉडल की कीमत 13.69 लाख रुपये

  • Alpha AT मॉडल की कीमत 14.89 लाख रुपये

  • Alpha MT के डुअल टोन वेरिएंट की कीमत 13.85 लाख रुपये

  • Alpha AT के डुअल टोन मॉडल की कीमत 15.05 लाख रुपये

(सभी कार की एक्स शोरूम प्राइस है.)

NEXA शोरूम से होगी डिलीवरी

मारुति सुजुकी ने Zeta और Alpha वेरिएंट्स में 6 वेरिएशन के साथ Maruti Jimny को लॉन्च किया है. अब तक कंपनी को इस कार के लिए 30 हजार से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान बताया है कि मारुति के NEXA शोरूम से इस कार की डिलिवरी आज ही से शुरू हो जाएगी.

Also Read: भारत में चलेंगी जर्मनी की प्रीमियम 'FLIX' बसें, दिल्ली और आस-पास के शहरों में शुरू होंगी सेवाएं

जरूर पढ़ें
1 मारुति सुजुकी अगले साल लॉन्च करेगी पहली इलेक्ट्रिक कार, टाटा, MG मोटर को टक्कर देने की तैयारी
2 मारुति सुजुकी उत्पादन क्षमता में लगाएगी 'टॉप गियर', शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर
3 टोयोटा ने नई SUV अर्बन क्रूजर टैसर लॉन्च की, कीमत है काफी कम
4 Maruti Suzuki ने पूरी की 3 करोड़ व्हीकल्स की मैन्युफैक्चरिंग; 40 साल में इन मॉडल्स का हुआ सबसे ज्यादा उत्पादन