मारुति सुजुकी उत्पादन क्षमता में लगाएगी 'टॉप गियर', शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

मारुति सुजुकी के मानेसर प्लांट की क्षमता 1 लाख यूनिट बढ़कर 9 लाख यूनिट सालाना हो जाएगी.

Source: NDTV Profit

ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki India Ltd.) ने अपनी उत्पादन क्षमता को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. कंपनी हरियाणा स्थित मानेसर (Manesar) फैसिलिटी की क्षमता को 1 लाख यूनिट सालाना बढ़ाएगी. इसके बाद मानेसर प्लांट की कुल क्षमता सालाना 9 लाख यूनिट हो जाएगी.

Source: Company exchange filing
Source: Company exchange filing

कौन-कौन सी गाड़ियां बनेंगी मानेसर में?

हाल ही में मारुति सुजुकी ने 3 करोड़ गाड़ियों के ओवरऑल प्रोडक्शन का आंकड़ा पार किया था. इसमें मानेसर फैसिलिटी का कुल योगदान 95 लाख का रहा है. यहां पर ब्रेजा, अर्टिगा, XL6, वैगन आर, डिजायर, एस-प्रेसो, सियाज और सेलेरियो गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग होती है.

मानेसर फैसिलिटी में प्लांट-A फरवरी 2007 में शुरू हुआ था. प्लांट-B 2011 में और प्लांट-C 2013 में शुरू किया गया था.

Source: Company
Source: Company

मारुति का फोकस 'मेक इन इंडिया' पर

मारुति सुजुकी इंडिया के CEO हिसाशी टेकची (Hisashi Takeuchi) ने नई एसेंबली लाइन की कमीशनिंग पर कहा, 'कंपनी का फोकस 'मेक इन इंडिया' पर है. अगले 7-8 साल में कंपनी अपनी क्षमता को दोगुना कर सालाना 40 लाख गाड़ियों तक करने का प्लान कर रही है'.

शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

मारुति सुजुकी का शेयर मंगलवार को 12,949.70 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. कंपनी शेयर इंट्राडे में 0.89% चढ़कर इस ऊंचाई तक पहुंचा. फिलहाल, ये 0.23% चढ़कर 12,865 पर कारोबार कर रहा है.

आज के दिन लेन-देन किए गए शेयरों की संख्या 30 दिन के औसत की 30.6 गुनी है.

बीते 12 महीने में शेयर में 51% का उछाल आया है.

जरूर पढ़ें
1 नई मारुति स्विफ्ट लॉन्च हुई, कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू
2 अतिरिक्त चीनी मामला: Nestle ने किया आरोपों का खंडन, कहा FSSAI गाइडलाइंस के अंतर्गत बना रहे प्रोडक्ट
3 मारुति सुजुकी अगले साल लॉन्च करेगी पहली इलेक्ट्रिक कार, टाटा, MG मोटर को टक्कर देने की तैयारी