Photo Credit: BQ Prime

USA पहुंचे जिनपिंग, क्यों अमेरिका के दरवाजे पर खड़ा है चीन

अमेरिका में जिनपिंग

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अमेरिका यात्रा के तहत कैलिफोर्नियो राज्य के सैन फ्रांसिस्को पहुंच चुके हैं. बीते 6 साल में ये उनकी पहली अमेरिका यात्रा है.

Photo Credit: Reuters

बाइडेन से मुलाकात

जिनपिंग की बुधवार (भारतीय समयानुसार) को बाइडेन से मुलाकात होगी. ये मुलाकात APEC समिट के साथ-साथ होने वाली द्विपक्षीय वार्ता के तहत होगी. अगले कुछ दिनों में जिनपिंग कई देशों के राजनयिकों और कंपनियों के CEOs से मिलेंगे.

Photo Credit: X

क्या मजबूरी?

चीन की भारी-भरकम अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी पड़ रही है. ऐसे में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) सम्मेलन में हिस्सा और अमेरिका से बेहतर संबंध बेहतर करना चीन के फायदे में है.

Photo Credit: Canva

जिनपिंग का विरोध

बड़ी संख्या में लोग डॉउनटॉउन होटल के बाहर इकट्ठी हुए, जहां चाइनीज राष्ट्रपति को ठहरना है. प्रदर्शन करने वालों में में शिनजियांग, हॉन्ग कॉन्ग और तिब्बत में चीन के कथित मानवाधिकार उल्लंघनों का विरोध करने वाले लोग हैं.

Photo Credit: BQ Prime

चीन की 'सरकारी कोशिश'

चीन ये दिखाने की कोशिश कर रहा है कि जिनपिंग का अमेरिका में गर्मजोशी से स्वागत हुआ. इसके लिए बड़ी संख्या में वीजा जारी किए गए हैं. साथ ही पूरे अमेरिका में रहने वाले चीनी मूल के लोगों को सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए लाया गया.

Go To Homepage