दुनिया के सबसे अमीर शख्स बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) को 2 दिन में लगभग $13.58 बिलियन यानी करीब 1.11 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
इस नुकसान के पीछे है ये डर कि अमेरिका की सुस्त होती इकोनॉमी, लग्जरी फैशन कंपनी Louis Vuitton (LVMH) की डिमांड में कमी की वजह बन जाएगी. मंगलवार को पेरिस में कंपनी के शेयर में 5% की गिरावट आई, जो पिछले एक साल में सबसे ज्यादा है.
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, LVMH के चेयरमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट के पास अभी भी 189 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ है. उन्होंने इस साल अब तक 27 बिलियन डॉलर अपनी संपत्ति में जोड़े हैं.
दुनिया के सबसे अमीर शख्स बर्नार्ड अरनॉल्ट और टेस्ला के CEO एलन मस्क के बीच नेट वर्थ का अंतर घटकर महज 11 बिलियन डॉलर रह गया है. अमीरों की लिस्ट में मस्क दूसरे पायदान पर हैं.
LVMH के संस्थापक बर्नार्ड अरनॉल्ट की संपत्ति में 2023 में काफी इजाफा हुआ था क्योंकि यूरोपीय लग्जरी कंपनियों के शेयर की कीमतें बढ़ी थीं, जिसका फायदा उन्हें मिला था.