ब्रिटेन के स्काईट्रैक्स एयरलाइन अवॉर्ड में एक बार सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट दुनिया का नंबर वन एयरपोर्ट चुना गया है. स्काईट्रैक्स एयरपोर्ट की समीक्षा और रैंकिंग साइट है. ये दुनियाभर के यात्रियों से सर्वेक्षण रिपोर्ट लेकर रिजल्ट जारी करता है.
सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट की सालाना रैंकिंग में दोबारा बाजी मारी है, इससे पहले दोहा का हमद इंटरनेशनल एयरपोर्ट काफी लंबे समय तक नबंर वन रहा था.
स्काईट्रैक्स की सूची में दोहा के हमद इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दूसरा स्थान हासिल हुआ है. एयरपोर्ट में कई तरह के सुविधाएं मौजूद हैं.
स्काईट्रैक्स के 2023 के टॉप पांच में टोक्यो के हनेडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को तीसरा स्थान मिला है.
इस साल तुर्की में विनाशकारी भूकंप आया था. उनके लिए खुशी की बात ये है कि इस्तांबुल एयरपोर्ट सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट की लिस्ट में छठे पायदान पर है.