UN के मौसम विज्ञान संगठन (World Metrological Organisation) के मुताबिक, अगले 5 वर्षों में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ने वाली है.
WMO के मुताबिक, ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन और स्वाभाविक रूप से होने वाले अल नीनो (el niño) के कारण अगले पांच वर्षों में ग्लोबल टेम्प्रेचर में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की संभावना है.
WMO ने अनुमान जताया है कि 2023 से 2027 के बीच 5 वर्षों में कोई एक साल ऐसा होगा, जो 2016 के तापमान का रिकॉर्ड भी तोड़ देगा.
WMO रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक के सबसे गर्म 8 साल 2015 से 2022 के बीच दर्ज किए गए थे. अब जलवायु परिवर्तन में तेजी आने से तापमान के और ज्यादा बढ़ने की आशंका है.
WMO के मुताबिक, इस बात की 98% संभावना है कि अगले 5 साल में रिकॉर्ड स्तर की गर्मी दर्ज की जाएगी.