हजारों अमेरिकी पहले पुर्तगाल पहुंचे, अब लौट रहे हैं, ऐसा क्या हुआ?

मोहभंग?

यूरोप में बेहतर क्वालिटी ऑफ लिविंग की तलाश करने वाले अमेरिकियों को पुर्तगाल की गोल्डन वीजा योजना पसंद रही है. लेकिन अब अमेरिकियों का सस्ते रियल एस्टेट और सी-बीच से मोहभंग हो गया है.

'उम्मीदों पर खरा नहीं पुर्तगाल'

वर्क फ्रॉम होम के माहौल में बीते 3 साल में अमेरिकियों को ये देश खूब रास आया लेकिन अब नौकरशाही की चुनौतियों से लेकर भाषा की दिक्कतों और घरों की कीमतों तक, उन्हें मुश्किल होने लगी है.

प्रवासियों में कमी

फरवरी में गोल्डन वीजा कार्यक्रम वापस लेने के बाद पुर्तगाल में नए आने वाले लोगों में कमी देखने को मिली है. इस साल पहली तिमाही में पुर्तगाल के कार्यक्रमों के लिए अमेरिकियों की इंक्वायरी में 37% की गिरावट और सभी एक्सपैट्स में 18% की गिरावट हुई है.

पहले जमकर आए अमेरिकी

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक,यहां विदेशी निवासियों की संख्या हाल के वर्षों में बढ़कर लगभग 7 लाख पहुंच गई. वहीं, 2018 से 2022 के बीच अमेरिकियों की संख्या तीन गुना से अधिक बढ़कर 9,794 हो गई थी.

हाउसिंग सप्लाई प्रभावित हुई

नए निवासियों के आने से पुर्तगाल की हाउसिंग सप्लाई भी प्रभावित हुई है. 2022 में घर की कीमतों में 19% की बढ़ोतरी हुई, जो 1991 के बाद सबसे बड़ी वार्षिक बढ़ोतरी है.

Go To Homepage