कौन हैं Linda Yaccarino जो संभालेंगी Twitter की कमान

NBC यूनिवर्सल में हैं Linda

Linda Yaccarino फिलहाल NBC Universal के ग्लोबल एडवरटाइजिंग और पार्टनरशिप की चेयरमैन हैं.

लिबरल आर्ट में की है पढ़ाई 

Linda Yaccarino ने अपनी पढ़ाई Penn State University से लिबरल आर्ट और टेलीकम्युनिकेशन में की है.

कई लीडरशिप रोल्स में रहीं

लिंडा याकारिनो, NBC Universal के साथ पिछले कई वर्षों से जुड़ी हुई हैं और कई लीडरशिप रोल्स निभा चुकी हैं.

एलन मस्क ने किया स्वागत

Twitter के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन एलन मस्क ने बतौर CEO, Linda Yaccarino का स्वागत करते हुए लिखा कि वो बिजनेस ऑपरेशंस पर फोकस करेंगी जबकि मस्क खुद प्रोडक्ट डिजाइन और टेक्नोलॉजी पर ध्यान देंगे.

अगले 6 हफ्तों में शुरू करेंगी काम

लिंडा अगले 6 हफ्तों में अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगी. मस्क पहले ही इसको लेकर ट्वीट कर चुके हैं.

Go To Homepage