कौन हैं K कृतिवासन, जो बनेंगे TCS के अगले CEO

राजेश गोपीनाथन ने दिया इस्तीफा

16 मार्च 2023 को राजेश गोपीनाथन ने TCS से बतौर CEO इस्तीफा दिया. 6 साल तक वो CEO पद पर रहे. अब के कृतिवासन को CEO पद की जिम्मेदारी मिली है.

अब के कृतिवासन संभालेंगे TCS की कमान

के कृतिवासन 1989 से कंपनी के साथ जुड़े. उन्हें CEO-मनोनीत घोषित किया गया है. 34 साल के लंबे करियर में कृतिवासन कंपनी की प्लानिंग, ग्रोथ स्ट्रेटेजी, फाइनेंशियल परफॉर्मेंस और कस्टमर माइंडशेयर बेहतर करने और मार्केट में पोजीशनिंग की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

TCS में प्रेसिडेंट और ग्लोबल हेड रहे

वो बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस (BFSI) की बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट और ग्लोबल हेड के पद पर थे. साथ ही डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, ऑप्टिमाइजेशन और IT प्रोग्राम गवर्नेंस को स्थापित करने में आगे रहे.

कहां से पढ़े हैं के कृतिवासन?

मद्रास यूनिवर्सिटी से उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हासिल की. इसके साथ ही उनके पास IIT कानपुर से इंडस्ट्रियल एंड मैनेजमेंट इंजीनियरिंग की मास्टर्स डिग्री भी है.

Go To Homepage