Photo Credit: WhatsApp

WhatsApp लाया 'चैनल' फीचर, जानें कैसे करें यूज

व्हॉट्सएप का नया फीचर

व्हॉट्सएप में अब इंस्टाग्राम के जैसा चैनल फीचर आ गया है. कंपनी ने इसे 150 से भी ज्यादा देशों के लिए लाइव कर दिया है.

Photo Credit: WhatsApp

ऐप में कहां मिलेगा?

कंपनी नए फीचर को 'updates' टैब के अंदर देगी, जहां से आपको स्टेटस अपडेट और चैनल दिखेंगे.

Photo Credit: Canva

कैसे करता है काम?

चैनलष इंस्टाग्राम के चैनल फीचर की तरह काम करता है जिसमें एडमिन फोटो, वीडियो, इमोजी, वॉइस-नोट कुछ भी अपने फॉलोअर्स के लिए पोस्ट कर सकते हैं.

Photo Credit: Canva

कैसे जुड़ें?

App में आकर 'Updates' टैब में आएं, यहां स्टेटस के नीचे आपको अलग-अलग चैनल दिखेंगे. आप अपनी पंसद के हिसाब से किसी भी चैनल में जुड़ सकते हैं.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage