Photo Credit: BQPrime

आपके पास है 2000 रुपये का नोट तो क्या करना होगा?

चलन से बाहर होंगे 2,000 रुपये के नोट

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने 2,000 रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से वापस ले लिया है. हालांकि ये नोट फिलहाल लीगल टेंडर बने रहेंगे.

Photo Credit: BQPrime

नोट की 'लाइफ' हो रही पूरी

RBI ने कहा है कि 2,000 रुपये के 89% बैंक नोट, मार्च 2017 से पहले जारी किए गए थे, जिनकी 'लाइफ' खत्म हो रही है.'

Photo Credit: BQPrime

बैंक जाकर एक्सचेंज करा लें

अगर आपके पास 2,000 रुपये के नोट हैं तो बैंक में जाकर इसे बदलवाना होगा. आप इन्हें अपने बैंक खाते में जमा भी करा सकते हैं.

Photo Credit: BQPrime

30 सितंबर तक का समय

RBI ने 2,000 रुपये के नोटों को बदलने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया है.

Photo Credit: BQPrime

20,000 रुपये तक की लिमिट

RBI के अनुसार, एक बार में 20,000 रुपये तक के नोट डिपॉजिट या एक्सचेंज कराए जा सकेंगे.

Go To Homepage