TikTok Ban: अमेरिका की धमकी, बोला बैन कर देंगे टिकटॉक

टिकटॉक के चीनी मालिकों को US का फरमान

अमेरिका में बाइडेन प्रशासन ने वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक (TikTok) पर प्रतिबंध लगाने की धमकी देते हुए कहा है कि अगर इस ऐप के चीनी मालिक अपनी हिस्सेदारी नहीं बेचते हैं तो वो इसे बैन कर देंगे.

टिकटॉक पर वॉल स्ट्रीट जर्नल ने क्या कहा?

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, टिकटॉक ने कहा है कि इस प्रकार की जबरन बिक्री से अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का कोई समाधान नहीं होगा. 

US ने कहा, टिकटॉक से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा

अमेरिका ने कई बार टिकटॉक ऐप को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया है, इसी आधार पर इस ऐप को बैन करने की मांग पहले भी उठ चुकी है.

US के सरकारी डिवाइस में टिकटॉक बैन

पिछले हफ्ते व्हाइट हाउस ने Bipartisan Bill का स्वागत किया था. इसमें टिकटॉक को बैन करने की इजाजत थी. जनवरी में अमेरिका ने सरकारी डिवाइसेज पर टिकटॉक को इंस्टॉल करने पर बैन लगा दिया था.

Go To Homepage