Photo Credit: Twitter

Russia-Ukraine War: यूक्रेन का सबसे बड़ा बांध तबाह, दोनों देशों का एक-दूसरे पर इल्जाम

बाढ़ का खतरा

रूस-यूक्रेन जंग (Russia-Ukraine war) के बीच यूक्रेन के काखोवका हाइड्रोपावर प्लांट (Kakhovka Hydropower Plant) पर बना सबसे बड़ा बांध (Dam) तबाह हो गया, जिससे आसपास के इलाके में बाढ़ और तबाही की आशंका बनी हुई है. 

Photo Credit: Twitter

एक-दूसरे पर तबाह करने का आरोप

रूस और यूक्रेन ने एक-दूसरे पर इसे तबाह करने के आरोप लगाए हैं. उत्तरी यूक्रेन में बने इस बांध पर अटैक के बाद निकला पानी जंग के मैदान तक पहुंच गया है. अब तक 1000 से ज्यादा लोगों को यहां से रेस्क्यू कराया जा चुका है.

Photo Credit: Twitter

जेलेंस्की ने जताई थी आशंका

पिछले साल अक्टूबर में वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने आशंका जताई थी कि रूस इस बांध को नष्ट कर देगा. उन्होंने कहा था कि इसका उद्देश्य यूक्रेन के कब्जे वाले दक्षिणी और पूर्वी क्षेत्रों पर फिर से कब्जा करना है.

Photo Credit: Twitter

जेलेंस्की ने बुलाई बैठक

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस हमले के बाद एक तत्काल बैठक के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा और डिफेंस काउंसिल को तलब किया है.

Photo Credit: Twitter

नाइपर नदी पर पावर प्लांट

काखोवका हाइड्रो पावर प्लांट (Kakhovska hydro power plant)) यूक्रेन की नाइपर नदी (Dnipro river) पर बना हुआ है. यूक्रेन में ये बांध 1956 में बनाया गया था. तब यूक्रेन भी सोवियत संघ का हिस्सा हुआ करता था.

Photo Credit: Twitter

Go To Homepage