अब कंटेंट क्रिएटर्स, ऐड के जरिए ट्विटर पर कमाई कर सकेंगे. एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट कर बताया कि क्रिएटर्स को रिप्लाई में आए एड्स के पैसे मिलेंगे. इसके लिए फिलहाल $5 मिलियन यानी 40 करोड़ रुपये का फंड रखा गया है.
ट्वीट पर ऐड से मिलने वाले पैसे के लिए क्रिएटर्स का अकाउंट वेरिफाइड होना जरूरी है. इसके साथ ही केवल वेरिफाइड यूजर्स को दिखने वाले विज्ञापन ही गिने जाएंगे.
इसके पहले ट्विटर पर यूजर्स सब्सक्रिप्शन मॉडल के आधार पर भी कमाई कर सकते थे.
12 मई को लिंडा याकारिनो ने बतौर ट्विटर CEO कंपनी की कमान संभाली थी. इसके साथ ही मस्क ने यूजर्स से ट्विटर CEO बदलने का वादा भी पूरा किया था.