Photo Credit: TataMotors.com

TATA Nexon Facelift लॉन्च; देखें नया लुक, जानें नए फीचर्स

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट लॉन्च

टाटा मोटर्स ने नेक्सन फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 8.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. जबकि टॉप मॉडल की कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Photo Credit: TataMotors.com

Tata Nexon फेसलिफ्ट के वेरिएंट

Tata Nexon फेसलिफ्ट कुल 7 वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें स्मार्ट, स्मार्ट+, प्योर, क्रिएटिव, क्रिएटिव+, फियरलेस और फियरलेस प्लस शामिल हैं.

Tata Nexon Facelift का इंजन

Tata Nexon फेसलिफ्ट में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन है. इसका पेट्रोल इंजन 120 PS की पावर जेनरेट कर सकता है, वहीं डीजल इंजन 115 PS की पावर देता है.

Photo Credit: BQ Prime

सेफ्टी फीचर्स

बेस मॉडल में 6 एयरबैग्स हैं. इसके साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, EBD, ABS, हिल-होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, क्रूज कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Photo Credit: TataMotors.com

कलर ऑप्शन

Tata Nexon फेसलिफ्ट को क्रिएटिव ओशिएन, फियरलेस परपल, फ्लेम रेड, डायटोना ग्रे, प्योर ग्रे और प्रिज्मेटिक वाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. साथ ही डुअल टोन कलर ऑप्शन भी हैं.

Photo Credit: TataMotors.com

प्रीमियम फीचर्स

इस कार में वायरलेस चार्जर, एयर प्योरिफायर, एक्सप्रेस कूल फंक्शन, डिफॉगर, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, हरमन का 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, LED लाइटिंग भी है.

NEXON EV का नया वर्जन लॉन्च

टाटा मोटर्स ने नई NEXON EV को लॉन्च कर दिया है. NEXON EV के नए वर्जन की कीमत 14.74 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू है.

Photo Credit: nexonev.tatamotors.com

Go To Homepage