Photo Credit: Canva

Taste Atlas:ये हैं दुनिया की टॉप-50 मिठाई की दुकान,भारत से 6 शामिल

सबसे प्रसिद्ध मिठाई की दुकानें

फूड गाइड टेस्ट एटलस ने दुनिया की 50 सबसे प्रसिद्ध मिठाई की दुकानों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पुर्तगाल के लिस्बन स्थित पेस्टिस डी बेलेम बेकरी को पहला स्थान मिला है.

Photo Credit: Canva

18वें नंबर पर कयानी बेकरी

टेस्ट एटलस की लिस्ट में 18वें नंबर पर पुणे की कयानी बेकरी है. कयानी बेकरी की शुरुआत अगस्त 1955 में तीन भाइयों- खोदयार, होर्मजदियार और रुस्तम कयानी ने की थी. ये दुकान मावा केक के लिए फेमस है.

Photo Credit: NDTV

कोलकाता: KC दास

कोलकाता की ख्यात KC दास को इस लिस्ट में 25वें नंबर पर रखा गया है. इस दुकान के रसगुल्ले बहुत फेमस हैं.

Photo Credit: Canva

कोलकाता: Flurys 

कोलकाता के Flurys को रम बॉल्स के लिए टेस्ट एटलस की लिस्ट में 26वां स्थान मिला है.

Photo Credit: Canva

हैदराबाद: कराची बेकरी

हैदराबाद की कराची बेकरी को इस लिस्ट में 29वें स्थान पर रखा गया है. कराची बेकरी फ्रूट बिस्किट्स के लिए प्रसिद्ध है.

Photo Credit: Twitter/KarachiBakery

कोलकाता: B&R Mullick

इस लिस्ट में 37वें नंबर पर B&R Mullick को रखा गया है. ये भी कोलकाता में स्थित है. ये दुकान संदेश मिठाई के लिए फेमस है.

Photo Credit: Canva

मुंबई: K. Rustom

इस लिस्ट में 49वें स्थान पर मुंबई की K. Rustom को रखा गया है. ये दुकान आइसक्रीम सैंडविच के लिए फेमस है.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage