Photo Credit: Canva
फूड गाइड टेस्ट एटलस ने दुनिया की 50 सबसे प्रसिद्ध मिठाई की दुकानों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पुर्तगाल के लिस्बन स्थित पेस्टिस डी बेलेम बेकरी को पहला स्थान मिला है.
Photo Credit: Canva
टेस्ट एटलस की लिस्ट में 18वें नंबर पर पुणे की कयानी बेकरी है. कयानी बेकरी की शुरुआत अगस्त 1955 में तीन भाइयों- खोदयार, होर्मजदियार और रुस्तम कयानी ने की थी. ये दुकान मावा केक के लिए फेमस है.
Photo Credit: NDTV
कोलकाता की ख्यात KC दास को इस लिस्ट में 25वें नंबर पर रखा गया है. इस दुकान के रसगुल्ले बहुत फेमस हैं.
Photo Credit: Canva
कोलकाता के Flurys को रम बॉल्स के लिए टेस्ट एटलस की लिस्ट में 26वां स्थान मिला है.
Photo Credit: Canva
हैदराबाद की कराची बेकरी को इस लिस्ट में 29वें स्थान पर रखा गया है. कराची बेकरी फ्रूट बिस्किट्स के लिए प्रसिद्ध है.
Photo Credit: Twitter/KarachiBakery
इस लिस्ट में 37वें नंबर पर B&R Mullick को रखा गया है. ये भी कोलकाता में स्थित है. ये दुकान संदेश मिठाई के लिए फेमस है.
Photo Credit: Canva
इस लिस्ट में 49वें स्थान पर मुंबई की K. Rustom को रखा गया है. ये दुकान आइसक्रीम सैंडविच के लिए फेमस है.
Photo Credit: Canva