क्रेडिट सुईस को झटका, जॉर्जिया के पूर्व PM को देने होंगे ₹7,500 करोड़

926 मिलियन डॉलर का भुगतान

सिंगापुर कोर्ट (Singapore court) ने क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) को जॉर्जिया के पूर्व प्रधानमंत्री Bidzina Ivanishvili को 926 मिलियन डॉलर का भुगतान करने का निर्देश दिया है.

Bidzina Ivanishvili के पक्ष में फैसला

क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) ग्रुप को लंबे समय से चल रही कानूनी लड़ाई में झटका लगा है. वहीं, कोर्ट का फैसला जॉर्जिया के पूर्व प्रधानमंत्री Bidzina Ivanishvili के पक्ष में आया है.

क्रेडिट सुईस नहीं निभा पाई अपना कर्तव्य

सिंगापुर कोर्ट ने कहा कि क्रेडिट सुईस Bidzina Ivanishvili की संपत्ति की रक्षा करने के अपने कर्तव्य में विफल रही. आरोप है कि क्रेडिट सुईस के प्राइवेट बैंकर Patrice Lescaudron ने कई क्लाइंट्स के साथ फ्रॉड किया जिनमें Ivanishvili भी शामिल थे.

'फैसला गलत है'

क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) के प्रवक्ता ने ईमेल के जरिए बयान में बताया कि ये फैसला गलत है. UBS, क्रेडिट सुईस के टेकओवर की प्रक्रिया में है. टेकओवर से पहले ये उसके लिए भी बड़ा झटका है.

'फैसले का स्वागत'

जॉर्जिया के पूर्व प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने कहा कि वे फैसले का स्वागत करते हैं और उम्मीद करते हैं कि बैंक इस फैसले का पालन करेगा और अपनी विफलताओं की जिम्मेदारी स्वीकार करेगा.

Go To Homepage