दिग्गज IT कंपनी विप्रो (Wipro) के कार्यकारी अध्यक्ष (Executive Chairman) रिशद प्रेमजी की सैलरी वित्त वर्ष 2023 के लिए आधी हो गई है. रिशद, विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी के बेटे हैं.
US सिक्योरिटी और एक्सचेंज कमीशन (US SEC) की फाइलिंग के मुताबिक, रिशद प्रेमजी ने इस वर्ष कुल कंपनसेशन में 9.5 लाख डॉलर कमाए हैं. विप्रो बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर 2022 में उनकी सैलरी 18.1 लाख डॉलर थी.
कोरोना महामारी के बाद रिशद प्रेमजी की सैलरी में ये बड़ी कटौती देखी गई है. तब उनकी सैलरी में करीब 31% कटौती सामने आई थी.
विप्रो लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में रिशद प्रेमजी का 5 वर्ष का कार्यकाल 30 जुलाई 2024 को समाप्त होगा. रिशद ने 2007 में विप्रो जॉइन की थी और जुलाई 2019 में कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए थे.
IT इंडस्ट्री के लिए चालू वित्त वर्ष निराशाजनक दिख रहा है और विश्लेषकों का अनुमान है कि पहली छमाही में देश की 245 बिलियन डॉलर वाली IT इंडस्ट्री की अर्निंग्स काफी खराब रहेंगी. माना जा रहा है कि रिशद के सैलरी घटाने के पीछे ये एक वजह हो सकती है.