Photo Credit: Company's official website
ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स ने बाजार में अपना IPO उतारा है. कंपनी एनर्जी एफिशिएंसी सॉल्यूशंस और इलेक्ट्रिकल ऑटोमेशन के कारोबार में है.
Photo Credit: Envato
30 अगस्त से 1 सितंबर तक कंपनी का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.
Photo Credit: PIxabay
कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए 75 करोड़ रुपये और ऑफर फॉर सेल से 415 करोड़ रुपये जुटाएगी. इस इश्यू से कुल 490.8 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.
Photo Credit: Unsplash
इश्यू के लिए प्राइस बैंड 418-441 रुपये/शेयर का रखा गया है. वहीं, 1 लॉट का साइज 34 शेयरों का होगा.
Photo Credit: BQ Prime/Vijay Sartape
कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार में 75 करोड़ रुपये लगाएगी. नई टेक्नोलॉजी और इक्विपमेंट के लिए भी कंपनी इन पैसों का इस्तेमाल करेगी.
Photo Credit: Canva