कैंपा: कभी कोल्ड ड्रिंक के बाजार पर था राज, कहानी विरासत की

50 वर्षों की विरासत

'द ग्रेट इंडियन टेस्ट' के स्लोगन वाले कैंपा ने सॉफ्ट ड्रिंक इंडस्ट्री में 1970 में अपनी जगह बनाई और पूरे 15 साल तक इंडस्ट्री में राज किया.

अमेरिकी कंपनियों के सामने नहीं टिक पाई कैंपा

1990 के दशक में विदेशी कंपनियों की वापसी के बाद कैंपा की पॉपुलैरिटी में कमी आई और 2000-01 में दिल्ली में इसके ऑफिस को बंद करने की नौबत तक आ गई थी.

2009 में एक नाकाम कोशिश

साल 2009 में हरियाणा के कुछ शहरों में कैंपा ने अपने प्रोडक्ट को वापस बाजार में उतारा, लेकिन उसे खास कामयाबी नहीं मिल सकी.

2022 में रिलायंस ने खरीद लिया 'ब्रैंड'

रिलायंस ने 2022 में कैंपा ब्रैंड को 22 करोड़ रुपये में खरीद लिया और अब इसे नए अंदाज में बाजार में वापस लॉन्च किया है. कंपनी कोला, ऑरेंज और लेमन फ्लेवर में कैंपा कोल्ड ड्रिंक लाई है.

पेप्सी और कोका-कोला से मिलेगी टक्कर

अमेरिका की दो बड़ी कंपनियों पेप्सिको और कोका-कोला के सामने एक शुद्ध देसी ब्रैंड कैंपा वापस बाजार में आ गया है. कंपनी इसे 200 ml से 2 लीटर के बीच 5 पैक साइज में बेचेगी.

Go To Homepage